तीन प्रतिभाशाली छात्राएं पुरस्कृत

By Edited By: Publish:Wed, 27 Aug 2014 10:21 PM (IST) Updated:Wed, 27 Aug 2014 10:21 PM (IST)
तीन प्रतिभाशाली छात्राएं पुरस्कृत

कंदवा (चंदौली): क्षेत्र के अमड़ा स्थित प्रगतिशील इंटर कालेज में बुधवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक नंद किशोर सिंह ने किया। इस दौरान माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित 10वीं व 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली तीन छात्राओं को स्मृति चिंह व कप देकर सम्मानित किया गया।

माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रगतिशील इंटर कालेज अमड़ा की दसवीं की छात्रा रुचि सिंह ने 87 प्रतिशत, श्वेता सिंह 86 प्रतिशत व 12वीं कक्षा की छात्रा आकांक्षा सिंह ने 81 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय का नाम रौशन किया। रुचि सिंह जहां इंजीनियर बनना चाहती हैं वहीं आकांक्षा सिंह प्रशासनिक सेवा में जाकर देश की सेवा करना चाहती हैं। श्वेता सिंह चिकित्सक बनकर समाज की सेवा करना चाहती है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि इन बच्चों ने अच्छे अंक पाकर पूरे क्षेत्र में विद्यालय का नाम रोशन किया है। उम्मीद है कि यह बच्चे जहां जाएंगे वहां विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रदेव शर्मा ने कहा कि विद्यालय में मौजूद सीमित संसाधनों के बावजूद इन छात्राओं ने पूरे क्षेत्र में विद्यालय का मान बढ़ाया है। इस अवसर पर मारकंडेय पांडेय, दिगंबर उपाध्याय, प्रसिद्ध नारायण पांडेय, संजीव कुमार सिंह, इंदल सिंह बाबा, सतीश सिंह, नथुनी यादव, अशोक कुमार, रामबचन सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी