सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन

By Edited By: Publish:Mon, 28 Jul 2014 11:47 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jul 2014 11:47 PM (IST)
सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन

चंदौली: उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर विकास भवन कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया।

जिला पंचायत राज अधिकारी कमलजीत सिंह के आश्वासन पर कि जल्द ही उनके वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा। सफाई कर्मियों ने अपना धरना समाप्त किया। चेतावनी दिया कि यदि 2 अगस्त तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो सफाई कर्मचारी 5 अगस्त को पुन: धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान प्रमुख रूप से अजय सिंह,शंकर, रामभवन, सत्यनारायण, रवीकांत, समसुल हुदा सहित कई संख्या में सफाई कर्मी उपस्थित थे।

लगाया आरोप

सफाई कर्मियों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि बकाया वेतन भुगतान व अन्य मांगों के संबंध में कर्मी पिछले छह माह से प्रशासन का दरवाजा खटखटा रहे हैं। लेकिन अधिकारियों द्वारा उनकी समस्याओं को नजर अंदाज किया जा रहा है। सफाई कर्मियों का कहना रहा कि विभाग के कतिपय कर्मचारी उनका शोषण करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

ये रही मांगे

1- माह फरवरी से अब तक का वेतन भुगतान किया जाए।

2-2009 से अब तक एरियर का तत्काल भुगतान किया जाए।

3-प्रत्येक महीने की पांच तारीख तक वेतन दिया जाए।

4- विभाग के दो कर्मचारियों को निलंबित किया जाए।

5-ग्रामीण सफाई कर्मियों की अन्य समस्याओं का निस्तारण किया जाए।

chat bot
आपका साथी