पोस्टमैन की मनमानी से अभ्यर्थियों में आक्रोश

By Edited By: Publish:Sat, 26 Jul 2014 12:14 AM (IST) Updated:Sat, 26 Jul 2014 12:14 AM (IST)
पोस्टमैन की मनमानी से अभ्यर्थियों में आक्रोश

सकलडीहा (चंदौली) : स्थानीय उप डाकघर में तैनात एक पोस्टमैन की मनमानी से दर्जनों आया हुआ रजिस्टर डाक संबंधित स्थान पर पहुंचने के बजाय अकारण वापस कर दिए जाने से उनका भविष्य अधर में लटक गया है। इससे बौखलाए अभ्यर्थियों ने संस्थान पर आकर शुक्रवार को शिकायत की। इस पर संस्थान के निदेशक ने पोस्टमैन के खिलाफ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

कस्बा में एक मान्यता प्राप्त अध्यापक प्रशिक्षण संस्थान पर प्रशिक्षण के लिए जनपद सहित अन्य जनपदों के अभ्यर्थियों ने रजिस्टर्ड डाक से आवेदन किया था। वहीं पोस्टमैन ने आए हुए डाक को संबंधित स्थान पर पहुंचाने के बजाय कारण दर्शाए बिना वापस कर दिया था। इसके कारण उन अभ्यर्थियों का प्रवेश नहीं हो सका। वापस डाक मिलने पर प्रभावित अभ्यर्थियों ने संस्थान पर आकर शिकायत दर्ज कराई। इस पर प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक एसके राय ने उप डाकपाल से पोस्टमैन के खिलाफ शिकायत की।

इस बाबत प्रवर अधीक्षक डाकघर पूर्व मंडल वाराणसी के डीजी त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला काफी संगीन है। लिखित शिकायत मिलने पर आरोपित पोस्टमैन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी