सवाल पूछ जिज्ञासाओं को भी किया शांत

जेएनएन बुलंदशहर दैनिक जागरण के यूथ कनेक्ट वर्चुअल संवाद में सेक्रेड हा‌र्ट्स स्कूल की छात्राओं ने काफी ज्ञान अर्जित किया। साथ ही अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 10:14 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 10:14 PM (IST)
सवाल पूछ जिज्ञासाओं को भी किया शांत
सवाल पूछ जिज्ञासाओं को भी किया शांत

जेएनएन, बुलंदशहर : दैनिक जागरण के यूथ कनेक्ट वर्चुअल संवाद में सेक्रेड हा‌र्ट्स स्कूल की छात्राओं ने काफी ज्ञान अर्जित किया। साथ ही अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। तरक्की की राह में आने वाली शंकाओं के समाधान के लिए सवाल भी पूछे। जिनका समाधान भी किया। जिनका सेल्स टैक्स जाइंट कमिश्नर विभा पांडे ने सरलता पूर्वक जबाव देकर छात्राओं का मार्गदर्शन किया। सवाल : किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए हमें प्रेरणा कैसे मिलेगी?---डोली चौधरी, कक्षा 10वीं

जबाव : सफल होने वाले व्यक्ति के आदर्श एवं परिश्रम से प्रेरित होकर।

सवाल : आर्मी के इंटरव्यू के लिए हमें क्या करना होगा?---मानसी, कक्षा 11वीं

जबाव : शारीरिक व्यायाम, स्वस्थ शरीर, सीमित वजन और आत्मविश्वास को जाग्रत करना होगा।

-

सवाल : आइएएस की तैयारी के लिए क्या करना होगा? ---दिव्या सिंह, कक्षा 9वीं

सवाल : सकारात्मक सोच रखते हुए कठिन परिश्रम करके लक्ष्य प्राप्त करना होगा।

-

सवाल : अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में आने वाली बाधाओं को कैसे दूर कर सकते हैं?---दिव्यांशी तायल, कक्षा 9वीं

जबाव : अपनी रूचि के अनुसार लक्ष्य निर्धारित करना होगा। एकाग्र मन से अध्ययन करके कुशल सूझबूझ से लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं।

----

सवाल : किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में अंतिम समय आते-आते आत्मविश्वास में कमी क्यों आ जाती है?--- हिमांशी कौशिक, कक्षा-8वीं

जबाव : नकारात्मक सोच और तनाव अधिक लेने के कारण ऐसा होता है। इसलिए अपनी सोच सकारात्मक रखें। तनाव दूर करने के लिए नींद भी लें। खेलकूद करके शरीर को चुस्त-दुरुस्त बनाएं रखें।

सवाल : कोरोना काल के चुनौती भरे समय में सफलता कैसे प्राप्त करेंगे? सोनाक्षी, कक्षा-11वीं

जबाव : आत्म विश्वास, कठिन परिश्रम, धैर्य और आधुनिक तकनीक से अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करके।

chat bot
आपका साथी