संपत्ति की खातिर महिला ने करा दी थी पति की हत्या

डिबाई थाना क्षेत्र के गांव गंगापुर में 14 जुलाई की रात किसान श्रीपाल की हत्या उसकी पत्नी ने सुपारी देकर कराई थी। विवाद के चलते पत्नी किसान से अलग रहती थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jul 2020 06:08 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2020 06:08 AM (IST)
संपत्ति की खातिर महिला ने करा दी थी पति की हत्या
संपत्ति की खातिर महिला ने करा दी थी पति की हत्या

बुलंदशहर, जेएनएन। डिबाई थाना क्षेत्र के गांव गंगापुर में 14 जुलाई की रात किसान श्रीपाल की हत्या उसकी पत्नी ने सुपारी देकर कराई थी। विवाद के चलते पत्नी किसान से अलग रहती थी। महिला को शक था कि पति अपने हिस्से की जमीन और घर अपने भाई के नाम कर सकता है। हत्यारोपित पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सुपारी किलर की तलाश में पुलिस जुटी है।

गांव गंगापुर में किसान श्रीपाल की 14 जुलाई को खेत पर उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह फसल की सिचाई कर रहा था। मृतक के भाई महेश चंद ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था। बुधवार को एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने हत्या का राजफाश करते हुए बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि श्रीपाल का अपनी पत्नी सरोज से विवाद चल रहा था और अलग रहते थे। शक के आधार पर सरोज को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने सुपारी देकर श्रीपाल की हत्या कराना स्वीकार कर लिया। सरोज ने बताया कि उसका पति अपनी संपत्ति को भाई महेश को देने की तैयारी में था। जबकि दो बेटी और एक दिव्यांग बेटे को श्रीपाल खर्च तक भी नहीं देता था। पति की हरकत और संपत्ति को हाथ से जाता देख उसने गांव कुमरौआ निवासी प्रेमपाल से संपर्क किया। महिला ने पति की हत्या करने के लिए प्रेमपाल को खेत बेचकर एक लाख रुपये देना तय किया। इसके बाद प्रेमपाल ने 14 जुलाई की रात श्रीपाल की गोली मारकर हत्या कर दी। इन्होंने कहा..

किसान अपने हिस्से की संपत्ति अपने भाई के नाम न कर दे, इसी शक में पत्नी ने ही प्रेमपाल नाम के बदमाश को एक लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या कराई है। हत्यारोपी महिला सरोज का चालान कर दिया है। जल्द ही हत्यारोपी प्रेमपाल को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

-संतोष कुमार सिंह, एसएसपी।

chat bot
आपका साथी