बिन बरसात जलभराव, नहीं हो रही सुनवाई

संवाद सहयोगी, खुर्जा : सिद्धेश्वर मंदिर मार्ग पर बिन बरसात ही जलभराव की समस्या बनी हुई है, जिसक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Dec 2017 09:49 PM (IST) Updated:Wed, 13 Dec 2017 09:49 PM (IST)
बिन बरसात जलभराव, नहीं हो रही सुनवाई
बिन बरसात जलभराव, नहीं हो रही सुनवाई

संवाद सहयोगी, खुर्जा : सिद्धेश्वर मंदिर मार्ग पर बिन बरसात ही जलभराव की समस्या बनी हुई है, जिसके चलते मार्ग से निकलने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आरोप है कि प्रस्ताव होने के बाद भी मार्ग पर नाले का निर्माण नहीं हो सका है।

खुर्जा के मंदिर मार्ग से होकर ही सिद्धेश्वर मंदिर की तरफ रास्ता जाता है। श्रावण माह के अलावा प्रत्येक सोमवार को सिद्धेश्वर मंदिर पर श्रद्धालु पूजा करने के लिए जाते है। इसके अलावा सैकड़ों मकान भी मार्ग पर बने हुए है, लेकिन पिछले काफी समय से पानी की निकासी नहीं होने के कारण कई नालियों का पानी सड़क पर आ रहा है। जिस कारण कई गलियों और मुख्य मार्ग पर जलभराव की समस्या बनी रहती है। जिसको लेकर कालोनीवासियों के विरोध प्रदर्शन पर नाले निर्माण का प्रस्ताव पास भी हो गया, लेकिन उसके बाद भी नाले का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। जिस कारण समस्या जस की तस बनीं हुई है। वर्तमान में मार्ग से निकलने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मार्ग निवासी अमर चौहान, हिमांशु, संदीप कुमार, हरीश, दुष्यंत, राजकुमार, दिनेश आदि ने बताया कि उनके द्वारा नाले निर्माण शीघ्र कराने की मांग प्रशासनिक अधिकारियों से की जा चुकी है। आरोप है कि उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिस कारण लोगों को गंदे पानी से होकर निकलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी