ऊर्जा निगम कर्मियों को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

फाल्ट ठीक करने गई विद्युत टीम पर बुधवार रात ग्रामीणों ने बदमाश होने के शक में हमला कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Oct 2019 07:18 PM (IST) Updated:Fri, 25 Oct 2019 06:08 AM (IST)
ऊर्जा निगम कर्मियों को ग्रामीणों  ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
ऊर्जा निगम कर्मियों को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

बुलंदशहर, जेएनएन: फाल्ट ठीक करने गई विद्युत टीम पर बुधवार रात ग्रामीणों ने बदमाश होने के शक में हमला कर दिया। ग्रामीणों ने टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। साथ ही उन्हें बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित कर्मियों ने पुलिस को तहरीर दी है।

पहासू क्षेत्र के गांव नगला जगत के जंगल में बुधवार रात फाल्ट हो गया था। जिसकी जानकारी होने पर पलरा विद्युत उपकेंद्र से लाइनमैन मुकेश शर्मा, नरेश, जगवीर और कर्मी राजकुमार, तेजवीर, मोहित मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने विद्युत पोल पर चढ़ते हुए फाल्ट को ठीक करना शुरू कर दिया। इसी दौरान जंगल में कुछ ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया। जिन्होंने गांव में जाकर बताया कि जंगल में बदमाश आ गए हैं और वह विद्युत तारों को काट रहे हैं। जिसकी जानकारी होने पर ग्रामीण लामबंद हो गए और हाथों में लाठी-डंडे लेकर जंगल की तरफ चल दिए। जहां ग्रामीणों ने घेराबंदी करके विद्युतकर्मियों को पकड़ लिया और उनकी बात सुने बगैर ही मारपीट करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर ग्रामीणों ने उन्हें खेतों में दौड़ा-दौड़कर भी पीटा। जिससे मौके पर करीब एक घंटे तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। जंगल में मारपीट करने के बाद ग्रामीण विद्युत कर्मियों को गांव ले आए। जहां उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। जिसके बाद फोन करके जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की, तो उन्हें सच्चाई का पता चल सका। पुलिस ने विद्युतकर्मियों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित विद्युत कर्मियों ने थाना पुलिस को तहरीर दी है। एसओ डीपी सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कराई जा रही है। साथ ही पांच विद्युतकर्मियों का मेडिकल कराया गया है। मामले में जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी