ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की मौत

पहासू क्षेत्र के खुर्जा रोड स्थित गांव दीघी के निकट ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। स्वजनों ने चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 05:18 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 05:18 PM (IST)
ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की मौत
ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की मौत

जेएनएन, बुलंदशहर। पहासू क्षेत्र के खुर्जा रोड स्थित गांव दीघी के निकट ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। स्वजनों ने चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

थाना क्षेत्र के गांव बाघऊ निवासी गिरीश (35) पुत्र भूप सिंह पहासू कस्बे में टेलर की दुकान करता था। वह मंगलवार सुबह को बाइक से दुकान जा रहा था। गांव दीघी के निकट पीछे से तेज गति में आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। हायर सेंटर जाते समय उसने दम तोड़ दिया। उधर, हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। मामले में मृतक के स्वजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

जंक्शन फ्लाईओवर पर ईटों से लदी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी

जहांगीरपुर निवासी राजेश ट्रैक्टर-ट्राली पर ईट लादकर मंगलवार दोपहर को खुर्जा की तरफ जा रहा था। रेलवे फ्लाईओवर पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। गनीमत रही कि उस समय उधर से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से उसपर रखी ईंट बिखर गई। इससे रोड पर आवागमन बाधित हो गया। देखते ही देखते दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम लगने के कारण करीब एक घंटे तक वाहन फंसे रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ट्रैक्टर-ट्राली को वहां से हटवाया। तब कहीं जाकर आवागमन सुचारु हो सका। इसके बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली।

chat bot
आपका साथी