रोडवेज चालक-परिचालकों को बताए यातायात के नियम

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शुक्रवार को रोडवेज बस स्टैंड पर वर्कशाप का आयोजन किया गया। इसमें चालक-परिचालकों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Oct 2020 10:45 PM (IST) Updated:Sun, 11 Oct 2020 05:06 AM (IST)
रोडवेज चालक-परिचालकों को बताए यातायात के नियम
रोडवेज चालक-परिचालकों को बताए यातायात के नियम

बुलंदशहर, जेएनएन। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शुक्रवार को रोडवेज बस स्टैंड पर वर्कशाप का आयोजन किया गया। इसमें चालक-परिचालकों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी गई। यात्रीकर अधिकारी मनोज शुक्ला ने कहा कि देश में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसका कारण है यातायात के नियमों का पालन न करना। चालक-परिचालक यात्री के साथ अच्छा व्यवहार करें। बस की गति नियंत्रित रखें। सड़क के सभी नियमों का पालन करें। इसके साथ ही अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। गाड़ी की फिटनेस का हमेशा ध्यान रखें। स्टैंड पर लौटने के बाद एक बार गाड़ी को चेक जरूर करें। एआरटीओ प्रशासन मोहम्मद कय्यूम ने बताया कि सड़क सुरक्षा के तहत यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वाहनों की चेकिग कर चालान भी काटे गए हैं। जिससे कोई दिक्कत न हो। इस मौके पर एआरएम समेत परिवहन विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी