सड़कों पर जाम, शहरवासी परेशान

शहर की सड़कों पर जाम लगता है तो शहरवासी ही नहीं गांवों से आने वाले लोग भी परेशान हो जाते हैं। शहर का चांदपुर रोड और शिकारपुर रोड तो ऐसे हो गए जहां आए दिन जाम न लगता हो।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 11:26 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 06:05 AM (IST)
सड़कों पर जाम, शहरवासी परेशान
सड़कों पर जाम, शहरवासी परेशान

बुलंदशहर, जेएनएन। शहर की सड़कों पर जाम लगता है तो शहरवासी ही नहीं, गांवों से आने वाले लोग भी परेशान हो जाते हैं। शहर का चांदपुर रोड और शिकारपुर रोड तो ऐसे हो गए, जहां आए दिन जाम न लगता हो। यहां पर जाम खुलवाने के लिए पुलिस की भी कोई व्यवस्था नहीं होती है। हालात यह है कि लोग 112 को फोन करते हैं, लेकिन पुलिस जाम खुलवाने के लिए नहीं आती है।

दरअसल, ऐसा कोई दिन नहीं होता, जिस दिन चांदपुर रोड पर जाम नहीं लगता हो। चांदपुर फाटक बंद होते ही वाहनों की लाइन लग जाती है। जब फाटक खुलता है तो जल्दबाजी में वाहन निकालने के लिए चक्कर में जाम लग जाता है। इसी प्रकार शिकारपुर रोड और बाईपास पर भी पुलिस की लापरवाही के कारण ही जाम लगता है। वर्तमान में शिकारपुर बाईपास पर एक नाले की खुदाई हो रही है। यहां पर जेसीबी लगी हुई है। सड़क पर मिट्टी डाली जा रही है। जल्दबाजी के चक्कर में आमने-सामने वाहन आ जाते हैं जिस कारण जाम लग जाता है। यदि यहां पर पुलिस तैनात की जाए तो जाम नहीं लग सकता। यहां पर केवल वाहनों को यातायात नियम के तहत निकालना होगा।

इन्होंने कहा..

ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर को यह दोनों स्थान नोट कराए जाएंगे। कभी उसने बताया नहीं कि यहां पर जाम लगता है। सख्ती से यहां पर पुलिसकर्मी लगाने की व्यवस्था कराई जाएगी। ताकि जाम न लगे।

अतुल कुमार श्रीवास्तव, एसपी सिटी व ट्रैफिक प्रभारी

chat bot
आपका साथी