प्राचीन सिद्धेश्वर मंदिर को संवारेगा पर्यटन विभाग

क्षेत्रीय विधायक के प्रयासों से मुख्यमंत्री पर्यटन सवर्धन योजना के तहत विधानसभा में मौजूद एक पर्यटन केंद्र को विकसित किया जाएगा। रविवार को गाजियाबाद से आई टीम ने पूरी रिपोर्ट तैयार करते हुए शासन को भेज दी है। जल्द ही दो करोड़ से अधिक की राशि से प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 11:28 PM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 06:31 AM (IST)
प्राचीन सिद्धेश्वर मंदिर को संवारेगा पर्यटन विभाग
प्राचीन सिद्धेश्वर मंदिर को संवारेगा पर्यटन विभाग

प्राचीन सिद्धेश्वर मंदिर को संवारेगा पर्यटन विभाग

बुलंदशहर, जेएनएन: क्षेत्रीय विधायक के प्रयासों से मुख्यमंत्री पर्यटन सवर्धन योजना के तहत विधानसभा में मौजूद एक पर्यटन केंद्र को विकसित किया जाएगा। रविवार को गाजियाबाद से आई टीम ने पूरी रिपोर्ट तैयार करते हुए शासन को भेज दी है। जल्द ही दो करोड़ से अधिक की राशि से प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार होगा।

क्षेत्रीय विधायक बिजेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री पर्यटन सवर्धन योजना के तहत प्रत्येक विधानसभा में मौजूद एक पर्यटन केंद्र को विकसित किए जाने संबंधी मुख्यमंत्री ने आदेश किए थे। जिस बाबत उन्होने हिदुओं की आस्था का केंद्र करीब 600 वर्ष पुराने नगर में स्थित श्री सिद्धेश्वर मंदिर का जीर्णोद्धार करने के लिए शासन को चिट्टी लिखी थी। रविवार को मंदिर पहुंचे गाजियाबाद स्थित सीएमडीएस कंस्ट्रकशन एंड डिजाइन सर्विस यूनिट 31 के सहायक अभियंता आशीष गर्ग ने पूरी रिपोर्ट बना ली है। विधायक ने बताया कि करीब दो करोड़ से अधिक की राशि से जीर्णोद्धार का कार्य कराए जाने का स्टीमेट तैयार किया गया है। शासन से बजट स्वीकृत होते ही कार्य शुरू हो जाएगा।

गौरतलब है कि शिवरात्रि के वक्त हजारों श्रद्धालु मनोकामना पूर्ण के लिए पवित्र तालाब में डुबकी लगाते है। तालाब का जीर्णोद्धार करने से मंदिर को नए आयाम हासिल होगें। इसके अलावा मंदिर परिसर के समीप मौजूद पेयजल व्यवस्था, नए कमरों का निर्माण, बैठने के लिए टीनशेड, मंदिर की फेसिग समेत रंगाई-पुताई का कार्य भी कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी