मुठभेड़ में टावरों से बैटरी चोरी करने वाले तीन बदमाश धरे

देहात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद टावरों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 11:51 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 06:10 AM (IST)
मुठभेड़ में टावरों से बैटरी चोरी करने वाले तीन बदमाश धरे
मुठभेड़ में टावरों से बैटरी चोरी करने वाले तीन बदमाश धरे

बुलंदशहर, जेएनएन: देहात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद टावरों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ लिया।

थाना खुर्जा देहात प्रभारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार को पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चेकिग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि पिकअप गाड़ी में सवार होकर टावरों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य खुर्जा से मूंडाखेड़ा की तरफ जाने वाले हैं और उनके पास अवैध हथियार हैं। जानकारी होने पर पुलिस टीम हाईवे-91 के चितौला पुल के नीचे पहुंच गई और चेकिग करने लगी। इसी दौरान खुर्जा की तरफ से आई पिकअप गाड़ी को पुलिस टीम ने रोकने का इशारा किया। जिस पर गाड़ी में सवार लोगों द्वारा पुलिस टीम की तरफ जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तीनों अभियुक्तों को पकड़ लिया। जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की गई दो बैटरी, एक पिकअप गाड़ी, एक तमंचा और दो छुरे बरामद किए। पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम बबलू निवासी गांव रौंहिदा थाना अरनिया, जीशान निवासी मोहल्ला ख्वेशज्ञान खुर्जा और लकी निवासी मोहल्ला मुरारीनगर खुर्जा बताया। पुलिस पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि वह अपने दो-तीन साथियों के साथ मिलकर टावरों से बैटरी चोरी करने की घटनाओं को अंजाम देते थे और उन्हें पिकअप गाड़ी में रखकर आसपास बिक्री करते थे। एसओ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी