लिग परीक्षण करने वाले गिरोह के तीन सदस्य पकड़े

हरियाणा और बुलंदशहर स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने लिग परीक्षण करने वाले गिरोह के तीन सदस्य दबोच लिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 10:54 PM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 06:07 AM (IST)
लिग परीक्षण करने वाले गिरोह के तीन सदस्य पकड़े
लिग परीक्षण करने वाले गिरोह के तीन सदस्य पकड़े

बुलंदशहर, जेएनएन: हरियाणा और बुलंदशहर स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने लिग परीक्षण करने वाले गिरोह के तीन सदस्य दबोच लिए। उनके कब्जे से लिग परीक्षण मशीन और नकदी बरामद की। दो महिलाओं को भी हिरासत में लिया है।

थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव दिनौल में कुछ दिन पहले गिरोह के सदस्यों ने मोटी रकम लेकर लिग परीक्षण का अवैध धंधा शुरू किया था। गिरोह के तार हरियाणा से भी जुड़े हैं। शुक्रवार को डीएम रविद्र कुमार, सीएमओ डा. केएन तिवारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट विवेक कुमार, एसीएमओ अशोक तालियान, डा. रोहताश यादव, रेवाड़ी (हरियाणा) से आए एएसएम डा. जयप्रकाश और थाना खुर्जा देहात प्रभारी सतेंद्र कुमार टीम के साथ गांव में पहुंचे। उन्होंने एक दंपती को रुपये लेकर लिग परीक्षण कराने के लिए भेज दिया। गिरोह के सदस्यों ने परीक्षण शुरू कर दिया। इसी बीच पीछे से पहुंची टीम ने सुबोध शर्मा, भूपेंद्र कुमार तथा संजय शर्मा निवासीगण बुलंदशहर को दबोच लिया।

उनके कब्जे से प्रोटेबिल मशीन (अल्ट्रासाउंड मशीन), 44 हजार रुपये व तीन मोबाइल फोन बरामद हुए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरोपितों के खिलाफ खुर्जा देहात थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मौके से दो महिलाओं को भी हिरासत में लिया, जिनसे पूछताछ जारी है।

---------- पकड़े गए आरोपितों का कई जिलों में जाल फैला है। वे पहले भी क्षेत्र में लिग परीक्षण कर चुके हैं। इस बार टीम की सर्तकता के चलते आरोपित पकड़े गए। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

-अशोक तालियान, एसीएमओ बुलंदशहर

chat bot
आपका साथी