पाकिस्तान-रोमानिया से कॉल कर दंपती से हजारों ठगे

पाकिस्तान व रोमानिया के नंबरों से कॉल कर दंपती से एक योजना में रकम लगाने के नाम पर 18300 रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित दंपती ने कोतवाली में तहरीर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Aug 2019 11:19 PM (IST) Updated:Mon, 26 Aug 2019 06:27 AM (IST)
पाकिस्तान-रोमानिया से कॉल कर दंपती से हजारों ठगे
पाकिस्तान-रोमानिया से कॉल कर दंपती से हजारों ठगे

बुलंदशहर, जेएनएन। पाकिस्तान व रोमानिया के नंबरों से कॉल कर दंपती से एक योजना में रकम लगाने के नाम पर 18,300 रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित दंपती ने कोतवाली में तहरीर दी है।

गांव इस्माईलपुर निवासी प्रमोद कुमार ने बताया कि 22 अगस्त को उनकी पत्नी पल्लवी के मोबाइल पर वाट्सएप कॉल आई थी, जिसमें एक युवक ने बात की और केबीसी में पंजीकरण कराने पर मोटा मुनाफा कमाने की बात कही। इसके बाद एक अन्य वाट्सएप नंबर से कॉल आई, जिस पर एक युवती ने बात करने के बाद शीघ्र पंजीकरण कराने के लिए 12,100 की रकम एक एकाउंट नंबर में जमा कराने को कहा। इस पर पल्लवी ने उसे जानकारी दी और उक्त खाते में उसने अगले दिन रकम डाल दी। इसके बाद फिर वाट्सएप नंबर से कॉल आई और कालर ने 6200 रुपये खाते में जमा कराने को कहा। ये भी डाल दिए। सच्चाई जाने के लिए जब उन नंबरों पर कॉल की गई तो वे विदेशी नंबर निकले। पीड़ित ने बताया कि 40727046309 नंबर रोमानिया का और दूसरा नंबर 923135029555 पाकिस्तान का होने की पुष्टि हुई। कोतवाली निरीक्षक ने जांच कराने का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी