महिलाओं ने 'आकांक्षा' में भरे रंग, मेघा बनी मिसेज बुलंदशहर

र¨वद्र नाट्यशाला में शुक्रवार रात को महिला रंगारंग कार्यक्रम व फैंसी शो कार्यक्रम हुए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 10:55 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 10:55 PM (IST)
महिलाओं ने 'आकांक्षा' में भरे रंग, मेघा बनी मिसेज बुलंदशहर
महिलाओं ने 'आकांक्षा' में भरे रंग, मेघा बनी मिसेज बुलंदशहर

बुलंदशहर: र¨वद्र नाट्यशाला में शुक्रवार रात को महिला रंगारंग कार्यक्रम व फैंसी शो कार्यक्रम हुए। फैंसी शो में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भागीदारी की और मेघा अग्रवाल को मिसेज बुलंदशहर चुना गया। वहीं शनिवार को डा. आंबेडकर विचार गोष्ठी भी हुई।

शुक्रवार शाम र¨वद्र नाट्यशाला में जिला महिला समिति के तत्वावधान में महिला रंगारंग कार्यक्रम 'आकांक्षा' व फैंसी शो प्रतियोगिता आयोजित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलवामा हमले के शहीदों की याद में ऐ मेरे वतन के लोगों. देशभक्ति गीत से हुआ। उसके बाद दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथि अंशु बंसल व विशिष्ट अतिथि डा. पद्मजा रहीं। उन्होंने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं। कार्यक्रम संयोजक प्रीति दीक्षित ने बताया कि मेघा अग्रवाल को मिसेज बुलंदशहर, पूजा ¨सह फ‌र्स्ट रनरअप और अर्चना शर्मा सेकेंड रनरअप चुना गया। इस अवसर में उपसंयोजिका वंदना शर्मा, लीना रामा, डा. सारिका कौशिक, पूजा राजपूत सहित काफी महिलाएं मौजूद रहीं। वहीं शनिवार सुबह डा. भीमराव आंबेडकर विचार गोष्ठी आयोजित हुई।

डा. र¨वद्र कुमार ने कहा कि वर्तमान में आंबेडकर की विचारधारा और प्रासंगिक हो रही है। उन्होंने देश को मजबूती प्रदान करते हुए सभी के अधिकारों को सुरक्षा प्रदान की है। इस दौरान डा. सतीश प्रकाश, डा. अनिरूद्ध लाल, शत्रुघन कुमार, पूरन ¨सह, वीरेंद्र कुमार, ओम प्रकाश सारनाथ व ओपी ¨सह रहे।

शतरंज में खेले गए रोमांचक मुकाबले

बैरन हॉल में चल रही चार दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता में रोमाचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। प्रतियोगिता में तीसरे दिन शनिवार को पांचवे और छठे राउंड के मुकाबले खेले गए। कार्यक्रम संयोजक राकेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता के सभी मुकाबले रोमांचक हो रहे हैं। ताज पर कब्जा करने के लिए खिलाड़ी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

फीकी तैयारियों से लोगों में मायूसी

जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी का शुभारंभ हुए चार दिन हो चुके हैं, लेकिन फीकी तैयारियों से मैदान में सन्नाटा पसरा है। मैदान में इक्का-दुक्का दुकान ही नजर आ रही हैं। ऐसे में पंडाल में कार्यक्रम देखने आ रहे लोग झूले और दुकानों का आनंद नहीं ले पा रहे हैं। फीकी तैयारियों से नुमाइश पहुंच रहे लोगों को मायूसी हाथ लग रही है।

chat bot
आपका साथी