सांसद निधि से एक करोड़ और एक माह का वेतन भी दिया

कोरोना वायरस से निर्णायक जंग के लिए तमाम दानवीर सामने आ रहे हैं। ऐसे में स्थानीय सांसद डा. भोला सिंह ने भी अपने सांसद निधि से एक करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किए हैं। सांसद ने एक माह का वेतन भी दान दिया है। साथ ही अन्य को भी महामारी के समय में अपनों की रक्षा के लिए प्रेरित किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 10:27 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2020 06:00 AM (IST)
सांसद निधि से एक करोड़ और एक माह का वेतन भी दिया
सांसद निधि से एक करोड़ और एक माह का वेतन भी दिया

बुलंदशहर, जेएनएन। कोरोना वायरस से निर्णायक जंग के लिए तमाम दानवीर सामने आ रहे हैं। ऐसे में स्थानीय सांसद डा. भोला सिंह ने भी अपने सांसद निधि से एक करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किए हैं। सांसद ने एक माह का वेतन भी दान दिया है। साथ ही अन्य को भी महामारी के समय में अपनों की रक्षा के लिए प्रेरित किया है।

महामारी के बचाव के लिए सरकार तमाम उपाय कर रही है। ऐसे में लोग दिल खोलकर दान कर रहे हैं। पहले जिलेभर के विधायकों ने मिलकर 45 लाख से अधिक धनराशि दान की। अब सांसद डा. भोला सिंह ने भी बड़ा दान करते हुए अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किए हैं। इसके अलावा एक माह का वेतन भी सांसद ने दान दिया है। इसके अलावा तीन दिन पहले सांसद ने अपनी निधि से दस लाख रुपये जिला प्रशासन को कोरोना से बचाव में प्रयोग करने के लिए भी निर्देश दिए थे। सांसद ने बताया कि वर्तमान समय में देश के सामने महामारी का संकट है। ऐसे में सभी का कर्तव्य बनता है कि अपनों को बचाने के लिए आगे आएं और सरकार की मदद करें। उन्होंने संकट की इस घड़ी में अपने लोकसभा क्षेत्र के तमाम लोगों से घर के अंदर रहने की अपील करते हुए सरकार के निर्देशों का पालन करने के लिए भी कहा। सांसद ने कहा कि वह लगातार अपने लोकसभा क्षेत्र के निवासियों के संपर्क में हैं और उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी