Bulandshahr Lockdown Day 11: लॉकडाउन का पालन कराने को पुलिस का अलग अंदाज, गाना गाने के साथ लोगों को कर रहे जागरूक Bulandshahr News

बुलंदशहर के एक दरोगा का अंदाज अनोखा है। जो अपने अंदाज में गाना गाकर लोगों के मनोरंजन के साथ-साथ घर के अंदर ही रहने की सलाह दे रहे हैं।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Sat, 04 Apr 2020 12:59 PM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 01:25 PM (IST)
Bulandshahr Lockdown Day 11: लॉकडाउन का पालन कराने को पुलिस का अलग अंदाज, गाना गाने के साथ लोगों को कर रहे जागरूक  Bulandshahr News
Bulandshahr Lockdown Day 11: लॉकडाउन का पालन कराने को पुलिस का अलग अंदाज, गाना गाने के साथ लोगों को कर रहे जागरूक Bulandshahr News

बुलंदशहर, जेएनएन। Bulandshahr Lockdown Day 11 जहां एक ओर लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस के सख्‍त तेवर दिखाई दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बुलंदशहर में पुलिस का इस दौरान एक अलग अंदाज ही दिखा। चौराहों पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्‍य से लोगों को लॉकडाउन के बारे में बताने के साथ-साथ गाना भी गाया जा रहा है। लोगों को कोविड19 के खतरों से आगाह भी किया जा रहा है।

गाने के साथ जागरूकता का भी भाषण

लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस सख्ती तो दिखा ही रही है। साथ-साथ सड़कों पर लाउडस्पीकर से लोगों को घर में रहने की सलाह भी दे रही है और कोरोनावायरस के बारे में जागरूक कर रही है। कोरोना रैपिड एक्शन टीम के प्रभारी दरोगा लोकेंद्र सिंह लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ मनोरंजन भी कर रहे हैं। किसी भी चौराहे पर खड़े हो जाते हैं और गाड़ी से लाउडस्पीकर निकाल कर खुद ही गाना गाना शुरू कर देते हैं। इसके बाद जागरूकता का एक लंबा सा भाषण देते है। किसी दुसरे चौराहे पर निकल जाते है।

ये टिप्‍स दे रहे घर में रहने के

कोरोना रैपिड एक्शन टीम के प्रभारी दरोगा लोकेंद्र सिंह लाउडस्पीकर से लोगों का गाना गाकर ही नहीं कुछ अलग अंदाज में भी मनोरंजन कर रहे हैं। वह लोगों को लाउडस्पीकर से बोल रहे हैं कि वह अपने घर में रहे। पत्नी से लड़े। डांस करें। साफ सफाई करें। एक्सरसाइज करें, लेकिन घर में ही रहे और घर के बाहर बिल्कुल न निकले। क्योंकि जान रहेगी तो सब कुछ रहेगा। यदि जान ही चली जाएगी तो कुछ भी नहीं रहेगा।

दरोगा बोले, किसी अधिकारी से नहीं मिला आदेश

दरोगा लोकेंद्र सिंह ने बताया कि यह मेरा अपना तरीका है। मुझे किसी भी अधिकारी ने इस तरह करने के लिए कोई आदेश नहीं दिया है। वहीं एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि इस तरह मनोरंजन किया जा रहा है। यह मेरी जानकारी में नहीं है। पहले मैं पूरे मामले की जांच करा लूं। उसके बाद ही कुछ कह पाऊंगा। लोगों को जागरूक करना ही पुलिस का उद्देश्‍य है।

chat bot
आपका साथी