महिला केपीएल में भिड़ेंगी उत्तराखंड और हरियाणा की टीमें

खुर्जा में रविवार से महिला केपीएल का आगाज हो जाएगा और 16 जून तक होने वाले मैचों में आठ टीमें अपना जौहर दिखाएंगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Jun 2019 11:29 PM (IST) Updated:Sun, 09 Jun 2019 06:26 AM (IST)
महिला केपीएल में भिड़ेंगी उत्तराखंड और हरियाणा की टीमें
महिला केपीएल में भिड़ेंगी उत्तराखंड और हरियाणा की टीमें

बुलंदशहर, जेएनएन। खुर्जा में रविवार से महिला केपीएल का आगाज हो जाएगा और 16 जून तक होने वाले मैचों में आठ टीमें अपना जौहर दिखाएंगी। जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और सुबह सात बजे पहला मैच शुरू हो जाएगा।

खुर्जा के एनआरईसी कालेज के मैदान में एल्पाइन किक्रेट एकेडमी आज से खुर्जा प्रीमियर लीग की शुरूआत हो जाएगा। एकेडमी के सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि रविवार यानि आज सुबह सात बजे उद्घाटन मैच हाई लेंडर्स एकेडमी उत्तराखंड और जीसीसी मिक्रन हिसार हरियाणा के बीच खेला जाएगा। इसके अलावा दूसरा मैच दोपहर तीन बजे चौहान किक्रेट क्लब दिल्ली और गुड़गांव इलेवन के बीच खेला जाएगा। चारों टीमों में महिला खिलाड़ी अपनी बेहतर करने की कोशिश करेंगे। मैच के लिए कालेज के मैदान में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शनिवार को एल्पाइन एकेडमी के सदस्यों ने फील्ड का निरीक्षण किया। वहीं पहले मुकाबले में भिड़ने वाली दोनों टीमें भी खुर्जा पहुंच चुकी हैं।

chat bot
आपका साथी