पोस्ट मे¨कग व स्लोगन राइ¨टग में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

लॉरेंस एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल में पोस्टर मे¨कग व स्लोगन राइ¨टग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 10:49 PM (IST) Updated:Sat, 15 Dec 2018 10:49 PM (IST)
पोस्ट मे¨कग व स्लोगन राइ¨टग में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
पोस्ट मे¨कग व स्लोगन राइ¨टग में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

गुलावठी: लॉरेंस एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल में पोस्टर मे¨कग व स्लोगन राइ¨टग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें कक्षा छह से आठ तक के 70 छात्रों ने हिस्सा लिया। विद्यालय परिसर में शिक्षिका ऋचा जायसवाल के संयोजन में आयोजित प्रतियोगिता में छात्रों ने महिला सशक्तिकरण, स्वच्छ भारत अभियान, भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति, जनसंख्या विस्फोट, शिक्षित महिला शिक्षित समाज आदि विषयों पर मनमोहक कलाकृतियों द्वारा सामाजिक विसंगतियों को उजागर करने का प्रयास किया। प्रतियोगिता में हर्षिता तेवतिया, उज्ज्वल, अर्श अहमद, आस्था सिसौदिया प्रथम, तनिष तेवतिया, रितिका अग्रवाल, यशी सोलंकी, मान्या ¨जदल, तमन्ना खारी द्वितीय स्थान पर रहे। अलिशा फातिमा, नेहा शर्मा, रमसा सैफी, जुबा खान, शगुना चौधरी, शाहीन सैफी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रबंधक शुऐब मेवाती व प्रधानाचार्या सतपाल कौर ने कहा कि बच्चे प्रतिभा के धनी होते है।

chat bot
आपका साथी