पहासू मार्ग की दुकानें कराई बंद, 22 लोग क्वारंटाइन

कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब पहासू मार्ग की दुकानों को भी बंद करा दिया गया। साथ ही संक्रमित के संपर्क में आने वाले 22 लोगों को क्वारंटाइन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 11:03 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 06:10 AM (IST)
पहासू मार्ग की दुकानें कराई बंद, 22 लोग क्वारंटाइन
पहासू मार्ग की दुकानें कराई बंद, 22 लोग क्वारंटाइन

बुलंदशहर, जेएनएन। कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब पहासू मार्ग की दुकानों को भी बंद करा दिया गया। साथ ही संक्रमित के संपर्क में आने वाले 22 लोगों को क्वारंटाइन किया गया।

खुर्जा नगर के अधिकांश बाजार बंद हैं। तेलियाघाट, पहासू मार्ग और जीटी रोड पर ही दुकानें खुली हुईं थी, लेकिन पहासू मार्ग पर कोरोना संक्रमित मिलने के बाद दुकानों को बंद करा दिया गया। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम पहासू मार्ग पर पहुंची। जहां टीम द्वारा संक्रमित आए लोगों को चिह्नित किया गया। जिसके बाद 22 लोगों को एंबुलेंस की सहायता से कालिदी कुंज में क्वारंटाइन किया गया। वहीं दूसरी तरफ नगरपालिका की टीम पहासू मार्ग की गली नंबर दो और तीन में पहुंच गई। जहां टीम द्वारा दोनों गलियों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया और वहां रहने वाले लोगों से बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है। उधर दूसरी तरफ न्यूशिवपुरी कालोनी से भी कई लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।

chat bot
आपका साथी