नई शिक्षा नीति के विरोध में एसएफआई का प्रदर्शन

स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआइ) के बैनर तले छात्रों ने डीएनपीजी कालेज गेट पर नई शिक्षा नीति के विरोध में नई शिक्षा नीति के प्रारुप की कॉपी जलाकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jun 2019 11:52 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jun 2019 11:52 PM (IST)
नई शिक्षा नीति के विरोध में एसएफआई का प्रदर्शन
नई शिक्षा नीति के विरोध में एसएफआई का प्रदर्शन

बुलंदशहर, जेएनएन। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआइ) के बैनर तले छात्रों ने डीएनपीजी कालेज गेट पर नई शिक्षा नीति के विरोध में नई शिक्षा नीति के प्रारुप की कॉपी जलाकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। संगठन जिलाध्यक्ष अवनीत सोलंकी ने कहा नई शिक्षा नीति बाजार की जरूरत अनुसार सस्ती दर पर कुशल नौजवानों को तैयार करने के उद्देश्य से लायी गई है इसलिए शिक्षा का व्यवसायीकरण किया जा रहा है। जिला उपाध्यक्ष अभिषेक वर्मा ने कहा कि इस शिक्षा नीति का एसएफआइ शुरू से विरोध करती आई है क्योंकि उक्त शिक्षा नीति को बनाने के लिए छात्रों, अध्यापकों व शिक्षाविदों के सुझावों व अनुभवों को शामिल नहीं किया गया है। बल्कि नई शिक्षा नीति का ड्राफ्ट तैयार होने के बाद भी सरकार शिक्षा जगत से जुड़े बुद्धिजीवियों व छात्र संगठनों व शिक्षक संगठनों को भी इस पर सुझाव व चर्चा करने के लिए समय देने को तैयार नहीं है। उन्होंने नई शिक्षा नीति में छात्रों के सुझावों को शामिल करने के लिए समय सीमा 30 जून से बढ़ाने की मांग की है तथा इसमें आवश्यक फेरबदल करने के बाद पूर्ण दस्तावेज के रूप में लागू किया जाए। आकाश कुमार, विकास यादव, गुरु चौधरी, अंकित शर्मा, बसंत शर्मा, पवन, सचिन आदि छात्र मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी