गोरखनाथ मंदिर पर 100 विधवाओं को दिया राशन

गांव फतेहपुर बुजुर्ग स्थित गोरखनाथ मंदिर का गुरुवार को स्थापना दिवस रहा। लॉकडाउन के चलते मंदिर पर कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया। हालांकि चिकित्सक दिनेशपाल सिंह छौंकर इस मौके पर मंदिर पहुंचे। उन्होंने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए 100 विधवा महिलाओं को राशन के पैकेट वितरित किए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 04:58 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 04:58 PM (IST)
गोरखनाथ मंदिर पर 100 विधवाओं को दिया राशन
गोरखनाथ मंदिर पर 100 विधवाओं को दिया राशन

बुलंदशहर, जेएनएन। गांव फतेहपुर बुजुर्ग स्थित गोरखनाथ मंदिर का गुरुवार को स्थापना दिवस रहा। लॉकडाउन के चलते मंदिर पर कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया। हालांकि चिकित्सक दिनेशपाल सिंह छौंकर इस मौके पर मंदिर पहुंचे। उन्होंने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए 100 विधवा महिलाओं को राशन के पैकेट वितरित किए। जिसमें आटा, दाल, सब्जी आदि खाद्य सामग्री शामिल रही। उन्होंने सभी को आगे आकर गरीबों की मदद करने के लिए प्रेरित किया। मंदिर महंत योगराज ने कहा कि प्रत्येक वर्ष स्थापना दिवस पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होते थे, लेकिन इस बार लॉकडाउन में विधवा महिलाओं को राशन उपलब्ध कराया गया है। ईश्वर से कोरोना वायरस के खात्मे के लिए प्रार्थना भी की गई। इस मौके पर चंचल चौधरी, भूपेंद्र गुप्ता, संजय, राकेश आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी