कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी पीसीएस परीक्षा

पीसीएस-प्री परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। शुक्रवार को डीएम व एसएसपी ने जिले के आला अधिकारियों की बैठक लेकर परीक्षा नकलविहीन कराने के निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा पूरी तरह सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगी। लापरवाही सामने आने पर संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने परीक्षार्थियों की सुविधा संबंधी भी निर्देश जारी किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Oct 2018 10:35 PM (IST) Updated:Fri, 26 Oct 2018 10:35 PM (IST)
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी पीसीएस परीक्षा
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी पीसीएस परीक्षा

बुलंदशहर: पीसीएस-प्री परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। शुक्रवार को डीएम व एसएसपी ने जिले के आला अधिकारियों की बैठक लेकर परीक्षा नकलविहीन कराने के निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा पूरी तरह सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगी। लापरवाही सामने आने पर संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने परीक्षार्थियों की सुविधा संबंधी भी निर्देश जारी किए हैं।

रविवार को पीसीएस-प्री परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए शहर में कुल 17 परीक्षा केंद्र पर दो पालियों में होने वाली परीक्षा में करीब 7500 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा नकलविहीन कराने के लिए डीएम अनुज कुमार झा व एसएसपी केबी ¨सह ने आला अधिकारियों व केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जिले में पहली बार पीसीएस की परीक्षा होगी। इसके चलते किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए।

परीक्षा केंद्रों व्यवस्थापक को छोड़कर ड्यूटी करने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों को मोबाइल रखना प्रतिबंधित होगा। अगर किसी कर्मचारी के पास मोबाइल पाया गया तो केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिस पाली का प्रश्न पत्र है, उसे पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी करते हुए खोला जाए। प्रथम पाली सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक व दूसरी पाली 2.30 से 4.30 बजे तक संपन्न होगी। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जहां पर सीसीटीवी नहीं हैं, वहां वीडियोग्राफी की माध्यम से व्यवस्था की जाए। एसएसपी ने कहा कि परीक्षा कक्ष में जाने से पहले अभ्यर्थियों की अच्छी तरह तलाशी की जाए और कक्ष में इलेक्ट्रानिक उपकरण कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर युक्त घड़ी, सफेद कागज, किताबें, नोट्स आदि सामग्री को न जाने दिया जा। यदि किसी परीक्षार्थी के पास उक्त सामान पाया गया तो व्यवस्थापक के खिलाफ कार्रवाई होगी। परीक्षार्थियों के लिए पानी, उजाले की उचित व्यवस्था व शौचालयों आदि की पूरी व्यवस्था की जाए। दस मिनट की देरी से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने से न रोका जाए। उन्होंने एक कक्ष में अधिकतम 48 परीक्षार्थी बैठाने के निर्देश दिए। एडीएम अर¨वद कुमार मिश्र, शमशाद हुसैन, एसपी सिटी प्रवीण रंजन ¨सह, डीआइओएस आरके तिवारी समेत 17 केंद्रों के व्यवस्थापक व सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी