दीपावली पर तोहफे में हरियाली देने की तैयारी

जहां एक तरफ दीपावली का नाम सुनते ही मिठाई पटाखे और रोशनी सबसे पहले दिमाग में आता है। वहीं दूसरी तरफ इस दीपावली पर पर्यावरण संरक्षण की भी तैयारी दिखाई दे रही है। पिछले कुछ सालों में बढ़े तोहफों के चलन में इस बार कुछ नए आइटम भी बाजार में हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Oct 2019 07:40 PM (IST) Updated:Mon, 28 Oct 2019 06:25 AM (IST)
दीपावली पर तोहफे में हरियाली देने की तैयारी
दीपावली पर तोहफे में हरियाली देने की तैयारी

बुलंदशहर, जेएनएन। जहां एक तरफ दीपावली का नाम सुनते ही मिठाई, पटाखे और रोशनी सबसे पहले दिमाग में आता है। वहीं दूसरी तरफ इस दीपावली पर पर्यावरण संरक्षण की भी तैयारी दिखाई दे रही है। पिछले कुछ सालों में बढ़े तोहफों के चलन में इस बार कुछ नए आइटम भी बाजार में हैं। जिसमें छोटे-छोटे गमले लगे पौधे भी शामिल है। ऐसे में यह गिफ्ट इस दीपावली पर हरियाली अपने साथ लेकर आ रहे हैं।

दीपावली पर्व पर अपने करीबियों, रिश्तेदारों और दोस्तों को गिफ्ट देने का चलन लगातार बढ़ता दिखाई दे रहा है। उसी चलन के तहत पर्व पर गिफ्ट बाजार भी पूरी तरह से सज चुका है। गिफ्टों से बाजार पूरी तरह सजा हुआ दिखाई देने लगा हैं। मिठाई से लेकर डेकोरेशन पीस तक तोहफों में दिए जाते हैं, लेकिन समय के साथ ही तोहफों ने भी अपना रूप बदल लिया है।

इस बार तोहफों में सबसे अधिक डिमांड छोटे-छोटे गमलों में लगे पौधों की दिखाई दे रही है। इन पौधों को गिफ्ट पैक लोग करा रहे हैं। सबसे अधिक गमलों में लगे कैलाथिया मैडेनियन, रैटल स्नेक प्लांट, स्नेक प्लांट, अफ्रीकन स्पीयर प्लांट, कॉइन प्लांट या चाइनीज मनी प्लांट, ब‌र्ड्स नेट फर्न, व्हाइट कैक्टस या व्हाइट घोस्ट, स्पाइडर प्लांट, रोजमैरी, लकी बंबू प्लांट आदि की डिमांड सबसे अधिक है। इन पौधों को खुर्जा के कालेज मार्ग स्थित दुकानों समेत अन्य स्थानों पर बेचा जा रहा है।

एक हजार तक भी पौधे की कीमत

अधिकांश सभी पौधों की कीमत 100 रुपये से शुरू होती है। हालांकि बोनसाई ट्री काफी महंगे आते हैं इनकी कीमत 400 रुपए से शुरू होकर एक हजार रुपये तक है। सबसे अधिक लोग छोटे और 250 रुपये तक के पौधों को पसंद कर रहे हैं।

गिफ्ट आइटम से सजा बाजार

पौधों के अलावा कई प्रकार के गिफ्ट आइटम बाजार में मौजूद हैं। गिफ्ट पैक में बांस की खपच्ची से बनाई गई बास्केट काफी आकर्षक का केंद्र बनी हुई है। इसके अलावा ड्राई फ्रूट मिठाई आदि को भी गिफ्ट में पैक करके बनाया जा रहा है। इसके अलावा नामचीन कंपनियों ने गिफ्ट हैंपर भी मार्केट में उतारे हैं।

chat bot
आपका साथी