लक्ष्य बनाकर खेलो, कॅरियर अपने आप बन जाएगा: बीएसए

शहर के टांडा स्टेडियम में आयोजित बेसिक शिक्षा विभाग की दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गई। समापन अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 11:32 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 11:32 PM (IST)
लक्ष्य बनाकर खेलो, कॅरियर अपने आप बन जाएगा: बीएसए
लक्ष्य बनाकर खेलो, कॅरियर अपने आप बन जाएगा: बीएसए

बुलंदशहर, जेएनएन। शहर के टांडा स्टेडियम में आयोजित बेसिक शिक्षा विभाग की दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गई। समापन अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें बीएसए अखंड प्रताप सिंह ने विजयी खिलाड़ी और टीमों को मेडल व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया।

बीएसए अखंड प्रताप सिंह ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि लक्ष्य बनाकर खेलते रहो, करियर अपने आप बन जाएगा। कालेज में खेलने वाले छात्र ही आर्मी, रेलवे, पुलिस समेत तमाम विभाग में नौकरी पाते हैं और फिर विभाग की तरफ से अन्तर राष्ट्रीय स्तर तक खेलकर नाम कमाते हैं। बेसिक शिक्षा विभाग से भी अब अच्छे खिलाड़ी निकल रहे हैं, जोकि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेलते हैं। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ी, खेल शिक्षक और स्टाफ का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया। इस मौके पर जूडो कोच कमल, कई ब्लाक के खण्ड शिक्षा अधिकारी और शिक्षक दिनेश शर्मा मौजूद रहे।

सौ मीटर दौड़ में मनीष प्रथम

प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में पंकज, भीम, मनीष 100 मीटर दौड़ में मनीष, विपिन अभिमन्यु, 200 मीटर दौड़ में पंकज, विपिन और मनीष, 400 मीटर दौड़ में दुष्यंत, पंकज व करन ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

400 मीटर दौड़ में कल्पना प्रथम

बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ में कृष्णा व साक्षी, 100 व 200 मीटर दौड़ में कृष्णा व खुशी, 400 मीटर दौड़ में कल्पना व हितेश ने क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

गोला फेंक में सरगम प्रथम

पूर्व माध्यमिक विद्यालय (बालिका वर्ग) में 100 मीटर दौड़ में निधि व आरती, 200 मीटर दौड़ में खुशनुमा व रिकी, 400 मीटर दौड़ में त्रिवेणी व पायल, 600 मीटर दौड़ में कनक व शाहीन ने क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में कक्षा सात की शेरपुर की सरगम प्रथम और जलालपुर स्कूल की कक्षा छह की निधि दूसरे स्थान पर रही, जबकि कबड्डी प्रतियोगिता में दानपुर ब्लाक की टीम प्रथम, खुर्जा दूसरे स्थान पर रही। योगा प्रतियोगिता में खुर्जा की टीम प्रथम रही।

600 मीटर दौड़ में अभिषेक प्रथम

पूर्व माध्यमिक बालक वर्ग में 100 व 200 मीटर दौड़ में अभि सिरोही व अंशु, 400 मीटर दौड़ में करन व प्रदीप, 600 मीटर दौड़ में अभिषेक व मुनेश क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में नरौरा के साबिर खां ने प्रथम व कौठरा व कुरैना के अभिषेक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता में खुर्जा की टीम प्रथम व पहासू की टीम दूसरे स्थान पर रही, जबकि योगा प्रतियोगिता में खुर्जा की टीम प्रथम रही।

मंडलीय प्रतियोगिता आज

इस बार मंडलीय प्रतियोगिता की मेजबानी भी बुलंदशहर को ही मिली है। 11 दिसंबर को टांडा स्टेडियम पर ही दो दिवसीय मंडलीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्यमंत्री अनिल शर्मा करेंगे। बागपत, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जिले के खिलाड़ी, शिक्षा अधिकारी व कोच मौजूद रहेंगे। बीएसए ने बताया कि मंडलीय खेल प्रतियोगिता की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी