कैंप में आसान किस्त योजना का रजिस्ट्रेशन कराने उमड़े लोग

कैंप में आसान किस्त योजना का रजिस्ट्रेशन कराने उमड़े लोग बुलंदशहर जेएनएन। ऊर्जा निगम द्वारा लगाए गए शिविर में आसान किस्त योजना का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए काफी संख्या में लोग उमड़ पड़े। इसके अलावा विभागीय टीम ने गांवों में जाकर योजना के विषय में ग्रामीणों को जानकारी दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 11:47 PM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 11:47 PM (IST)

कैंप में आसान किस्त योजना का रजिस्ट्रेशन कराने उमड़े लोग
कैंप में आसान किस्त योजना का रजिस्ट्रेशन कराने उमड़े लोग

बुलंदशहर, जेएनएन। ऊर्जा निगम द्वारा लगाए गए शिविर में आसान किस्त योजना का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए काफी संख्या में लोग उमड़ पड़े। इसके अलावा विभागीय टीम ने गांवों में जाकर योजना के विषय में ग्रामीणों को जानकारी दी।

ऊर्जा निगम द्वारा नलकूप और घरेलू कनेक्शन के बकाया बिल को जमा करने के लिए आसान किस्त योजना शुरू की हुई है। अब इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 29 फरवरी है। योजना के तहत नलकूप उपभोक्ता बताया मूल धनराशि का पांच प्रतिशत जमा कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। जिसके लिए उन्हें छह किस्तों में बकाया मूल राशि जमा करने की सुविधा मिलेगी। इसी तरह घरेलू शहरी उपभोक्ता 12 और ग्रामीण उपभोक्ता 24 किस्तों में अपना बकाया जमा कर सकते हैं। योजना के तहत शुक्रवार को विद्युत उपकेंद्र नंबर चार पर शिविर लगाया गया, जिसमें काफी संख्या में उपभोक्ताओं ने पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कराया। ऊर्जा निगम के खुर्जा एक्सइएन महेश उपाध्याय ने बताया कि शनिवार यानि आज भी शिविर लगाया जाएगा, जिसमें पहुंचकर उपभोक्ता अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। वहीं, गांवों में टीमें योजना के विषय में लोगों को जागरूक कर रही हैं।

chat bot
आपका साथी