मौसम में उतार-चढ़ाव, अस्पताल में मरीज की भरमार

मौसम में परिवर्तन का असर लोगों की प्रतिरोधक क्षमता पर पढ़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 10:40 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 10:40 PM (IST)
मौसम में उतार-चढ़ाव, अस्पताल में मरीज की भरमार
मौसम में उतार-चढ़ाव, अस्पताल में मरीज की भरमार

बुलंदशहर: मौसम में परिवर्तन का असर लोगों की प्रतिरोधक क्षमता पर पढ़ रहा है। दिन और रात के तापमान में अंतर होने से बुखार का प्रकोप बढ़ने लगा है। अस्पताल में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।

बरसात के बाद दिन में सूर्य की तपन महसूस होने लगी है। वहीं शाम को पारा गिरने से रात सर्द हो जाती है। इसका असर लोगों की सेहत पर दिखने लगा है। जिला अस्पताल से लेकर निजी चिकित्सकों के क्लीनिकों पर मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। चिकित्सकों की माने तो अस्पताल में खांसी, जुकाम, बुखार के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। प्रशासन द्वारा जिला अस्पताल में बेड की संख्या में बढ़ोतरी के बाद भी मरीज हलकान है। ऐसे में मरीज निजी चिकित्सकों से भी इलाज करा रहे हैं। वहीं चिकित्सक भी बुखार से बचने के लिए लोगों को सावधानियां बरतने को कह रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि बुखार आने पर लोगों को तुरंत जांच करानी चाहिए।

chat bot
आपका साथी