खुले सरकारी स्कूल, शारीरिक दूरी के साथ हुई पढ़ाई

खुर्जा क्षेत्र के निजी और सरकारी स्कूल खुल गए। कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने शारीरिक दूरी के साथ क्लासों में पढ़ाई की। वहीं छात्रों को सैनिटाइजर से साथ धुलवाने के बाद स्कूलों में प्रवेश करने दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 10:49 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 10:49 PM (IST)
खुले सरकारी स्कूल, शारीरिक दूरी के साथ हुई पढ़ाई
खुले सरकारी स्कूल, शारीरिक दूरी के साथ हुई पढ़ाई

बुलंदशहर, जेएनएन। खुर्जा क्षेत्र के निजी और सरकारी स्कूल खुल गए। कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने शारीरिक दूरी के साथ कक्षों में पढ़ाई की। वहीं छात्रों को सैनिटाइजर से साथ धुलवाने के बाद स्कूलों में प्रवेश करने दिया गया।

खुर्जा नगर क्षेत्र में एल्पाइन पब्लिक स्कूल, एनआर स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, महाराजा अग्रसेन स्कूल समेत कई स्कूल हैं। जहां कक्षा 12 तक शिक्षा दी जाती है। कोरोना के चलते सभी स्कूलों में छात्रों के आने पर प्रतिबंध था। जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। अब शासन की तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार सोमवार को निजी और सरकारी स्कूल खुल गए। कुछ स्कूलों में सुबह नौ बजे से 12 बजे शारीरिक दूरी के साथ क्लास चलाई गईं। वहीं कुछ में दोपहर के समय क्लास चलाई गईं। इस दौरान कक्षा में 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को ही बैठने की अनुमति दी गई। स्कूल में प्रवेश से पहले सभी विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिग और उनके हाथों को सैनिटाइजर से साफ कराया गया। वहीं करीब छह महीने बाद स्कूल पहुंचने पर छात्रों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी।

chat bot
आपका साथी