जलभराव की समस्या के समाधान को पालिका नहीं ले रहा सुध

पालिका की लापरवाही के कारण एक नहीं बल्कि कई कालोनी में जलभराव की समस्या विकट हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 11:23 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 11:23 PM (IST)
जलभराव की समस्या के समाधान को पालिका नहीं ले रहा सुध
जलभराव की समस्या के समाधान को पालिका नहीं ले रहा सुध

सिकंदराबाद: पालिका की लापरवाही के कारण एक नहीं बल्कि कई कालोनी में जलभराव की समस्या विकट हो गई है। पालिका द्वारा जगह-जगह नाले का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन निर्माण के दौरान पानी निकासी कैसे हो, इसके लिए कोई व्यवस्था नहीं कराई गई, जिससे लोग बेहाल है।

नगरपालिका प्रशासन द्वारा गुलावठी रोड, सरायझाझन, सलेमपुर रोड आदि स्थानों पर नालों का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण की अवधि में गली मोहल्लों से पानी निकासी के लिए कोई प्रबंध न किए जाने के जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राएं हो या कामकाज के लिए घर से आवागमन करने वाले लोग, सभी को मजबूरन गंदे से पानी होकर निकलना पड़ रहा है। समस्याओं को अवगत कराने के बाद भी पालिका प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। पूर्व सभासद एजाजुद्दीन ने बताया कि नाले निर्माण के लिए नियम यह है कि जहां निर्माण कार्य हो, वहां पहले पानी निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था होनी चाहिए, अथवा जलभराव को दूर करने के लिए पंपसेट लगाने चाहिए। लेकिन इस ओर पालिका प्रशासन लापरवाह है। इस संबंध में सफाई निरीक्षक राजेन्द्र कुमार ने बताया कि जहां जलभराव की समस्या है, वहां पानी निकासी की व्यवस्था के लिए टीम भेजी जा रही है।

chat bot
आपका साथी