उदयपुर की घटना को लेकर किया प्रदर्शन

उदयपुर की घटना को लेकर सौंपा ज्ञापन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jul 2022 10:59 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jul 2022 10:59 PM (IST)
उदयपुर की घटना को लेकर किया प्रदर्शन
उदयपुर की घटना को लेकर किया प्रदर्शन

उदयपुर की घटना को लेकर किया प्रदर्शन

बुलंदशहर, जेएनएन। हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के उदयपुर की घटना को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार सुबह को हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता शिकारपुर मार्ग पर एकत्र हुए और प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं मामले की सुनाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाए और आरोपितों को फांसी की सजा होनी चाहिए। उन्होंने कन्हैया के स्वजन को एक करोड़ की आर्थिक मदद, परिवार में सरकारी नौकरी और उन्हें सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की। वहीं राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम लवी त्रिपाठी को सौंपा। इसमें सचिन ठाकुर, वीरेश सोलंकी, अजय राघव, अवधेश सोलंकी, सूरज गिरि, सचिन शर्मा, दिनेश आदि रहे।

chat bot
आपका साथी