थाने के वाट्सएप ग्रुप पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ डाली आपत्तिजनक पोस्ट

बुलंदशहर के एक व्यक्ति ने थाने के वाट्सएप ग्रुप पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

By Ashu SinghEdited By: Publish:Mon, 28 Jan 2019 02:19 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2019 02:19 PM (IST)
थाने के वाट्सएप ग्रुप पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ डाली आपत्तिजनक पोस्ट
थाने के वाट्सएप ग्रुप पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ डाली आपत्तिजनक पोस्ट
बुलंदशहर, जेएनएन। ककोड़ थाने के वाट्सएप ग्रुप पर एक युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक मेसेज पोस्ट कर दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आइटी एक्‍ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। 
सूचना के लिए बनाया है ग्रुप
ककोड़ थाना प्रभारी ने वाट्सएप ग्रुप बना रखा है। इस पर पुलिस को सूचना देने के लिए स्थानीय लोगों को भी जोड़ा गया है। एसआइ यशपाल सिंह ने बताया कि रविवार को थाना प्रभारी पुलिस भर्ती परीक्षा की ड्यूटी पर थे। उनका सीयूजी मोबाइल उनके पास था। इसी दौरान पुष्पेंद्र नामक युवक ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट डाली। शाम को इसकी जानकारी थाने में तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर सुजीत कुमार ने दी। आरोपित पुष्पेंद्र के खिलाफ एसआइ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित की तलाश में टीम लगी है।
chat bot
आपका साथी