बदली लॉकडाउन की सूरत, चलने लगी जिदगी

लॉकडाउन को 64 दिन बीत गए। अब तो सड़कों पर खूब चहल-पहल दिखने लगी है। हालांकि दोपहर में गर्मी के कारण सड़कों पर सूनापन है। शहर के काला आम चौराहा भूड़ चौराहा अंसारी रोड चौराहा आदि स्थानों पर मंगलवार को 100 से अधिक होम डिलीवरी करने वाले बाइक सवार युवक गुजरे। किसी ने उन्हें टोका तक नहीं। जिससे साबित होता है कि होम डिलीवरी की जिला प्रशासन ने गोपनीय रूप से छूट दे दी है। हालांकि जिलाधिकारी रविद्र कुमार का कहना है कि कुछ ही प्रतिष्ठान है जिन्हें होम डिलीवरी की छूट दी है। इसमें भी कई शर्त है। इन शर्तों को पूरा करते हुए ही होम डिलीवरी की जा सकती है। बता दे कि मिठाई के व्यापारी भी होम डिलीवरी कर रहे हैं जबकि मिठाई की दुकानों को होम डिलीवरी की छूट नहीं है। जिससे लग रहा है कि लॉकडाउन की सूरत बदल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 07:38 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 07:38 PM (IST)
बदली लॉकडाउन की सूरत, चलने लगी जिदगी
बदली लॉकडाउन की सूरत, चलने लगी जिदगी

बुलंदशहर, जेएनएन। लॉकडाउन को 64 दिन बीत गए। अब तो सड़कों पर खूब चहल-पहल दिखने लगी है। हालांकि, दोपहर में गर्मी के कारण सड़कों पर सूनापन है। शहर के काला आम चौराहा, भूड़ चौराहा, अंसारी रोड चौराहा आदि स्थानों पर मंगलवार को 100 से अधिक होम डिलीवरी करने वाले बाइक सवार युवक गुजरे। किसी ने उन्हें टोका तक नहीं। जिससे साबित होता है कि होम डिलीवरी की जिला प्रशासन ने गोपनीय रूप से छूट दे दी है। हालांकि, जिलाधिकारी रविद्र कुमार का कहना है कि कुछ ही प्रतिष्ठान हैं, जिन्हें होम डिलीवरी की छूट दी है। इसमें भी कई शर्त है। इन शर्तों को पूरा करते हुए ही होम डिलीवरी की जा सकती है। बता दे कि मिठाई के व्यापारी भी होम डिलीवरी कर रहे हैं, जबकि मिठाई की दुकानों को होम डिलीवरी की छूट नहीं है। जिससे लग रहा है कि लॉकडाउन की सूरत बदल रही है। सुबह शाम सड़कों पर चहल-पहल

शहर में बाइक मिस्त्री, इन्वर्टर-बैट्री, बुक स्टोर, हार्डवेयर, मशीनरी स्टोर, इलेक्ट्रॉनिक दुकान, किराना स्टोर, मेडिकल स्टोर आदि दुकानें सुबह सात से 11 बजे तक खुल रही हैं। इसके अलावा शाम के पांच बजे से सात बजे तक यह दुकानें खुल रही हैं। यहीं कारण है कि सड़कों पर सुबह और शाम के समय वाहनों और लोगों की भीड़ दिख रही है। शारीरिक दूरी में लगातार लापरवाही

उपरोक्त दुकानें सुबह शाम भले ही खुल रही हो, लेकिन इन दुकानों पर शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है। इसके लिए खुद दुकानदार जिम्मेदार है। सीओ सिटी राघवेंद्र मिश्र का कहना है कि हर दुकान पर पुलिस खड़ी नहीं हो सकती है। बावजूद इसके पुलिस दुकानों पर शारीरिक दूरी का पालन करा रही है। जो दुकानदार लापरवाह दिखता है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाता है। हॉट स्पॉट पर होम डिलीवरी भी और सख्ती भी

विक्रम औषधालय डॉक्टर देवेंद्र का घर शिकारपुर, मोहल्ला कंकरवाला बुगरासी नरसेना, लाइबा क्लीनिक किशोरी बाग बुलंदशहर, मोहल्ला पीरजादगान खुर्जा, हीरा कालोनी सिकंदराबाद, गांव सिरोधन सिकंदराबाद, गांव दौका अहमदगढ़ और कायस्थवाड़ा गुरुद्वारे के सामने सिकंदराबाद, चौक बाजार हॉट स्पॉट है। इन सभी स्थानों पर लगातार होम डिलीवरी भी हो रही है और सख्ती भी बरती जा रही है। रसोईघर में बन रहे खाने को परखा

जिलाधिकारी रविद्र कुमार, एसएसपी संतोष कुमार सिंह, एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव, सीओ सिटी राघवेंद्र मिश्र ने जिले में बने क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे लोगों के लिए कई रसोइयों में खाना बन रहा है। इस खाने को उक्त सभी अधिकारियों ने मंगलवार को परखा। खुद खाना खाकर देखा। हालांकि, खाने में कोई कमी नहीं पाई गई है। लॉकडाउन में पूरी सख्ती बरती जा रही है। कुछ ही प्रतिष्ठानों को होम डिलीवरी की सशर्त छूट दी गई है। शारीरिक दूरी के पालन में जो भी दुकानदार लापरवाही कर रहे हैं। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी।

-रविद्र कुमार, जिलाधिकारी लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस शारीरिक दूरी का पालन भी करा रही है। जहां पर लोग लापरवाही बरत रहे हैं। उनके खिलाफ भी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं।

-संतोष कुमार सिंह, एसएसपी

chat bot
आपका साथी