बच्चों ने फन गेम में की खूब मस्ती

बच्चों ने फन गेम में की खूब मस्ती

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 May 2022 06:06 PM (IST) Updated:Wed, 18 May 2022 06:06 PM (IST)
बच्चों ने फन गेम में की खूब मस्ती
बच्चों ने फन गेम में की खूब मस्ती

बच्चों ने फन गेम में की खूब मस्ती

बुलंदशहर, जेएनएन। दैनिक जागरण अभियान के तहत नगर स्थित डेली पब्लिक स्कूल में फन गेम का आयोजन कर छोटे-छोटे बच्चों ने विभिन्न गेम में खूब मस्ती की। गेम का शुभारंभ प्रबंध समिति की डायरेक्टर आशा शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बेहद जरूरी है। खेलने से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनके खेलने पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। इससे बच्चे का शारीरिक विकास होगा। इस दौरान बच्चों ने साइकिलिंग, फिसल पट्टी एवं अन्य खेलों में भाग लिया। अभिभावकों ने दैनिक जागरण द्वारा चलाए गए इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के गेम समय-समय पर होते रहने चाहिए। जिससे बच्चों को पढ़ाई के अलावा कुछ समय मस्ती के लिए मिल सके। फन गेम में भाग लेने वाले बच्चों में चेष्टा वार्ष्णेय, अदनान, शिफा सैफी, लव वार्ष्णेय गोलू, उमर, बिलाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी