मुख्यमंत्री को लिखा खून से खत, मांगा मुआवजा

ककोड़: चोला के गांव गांगरौल में मुआवजे की मांग को लेकर तीन दिन से धरने पर बैठे पीड़ित

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 11:40 PM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 11:40 PM (IST)
मुख्यमंत्री को लिखा खून से खत, मांगा मुआवजा
मुख्यमंत्री को लिखा खून से खत, मांगा मुआवजा

ककोड़: चोला के गांव गांगरौल में मुआवजे की मांग को लेकर तीन दिन से धरने पर बैठे पीड़ित परिवार की प्रशासनिक अधिकारियों ने सुध नहीं ली। पीड़ित ने अब मुख्यमंत्री को खून से पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है।

गांव गांगरौल निवासी मुनेन्द्र पुत्र श्रीपाल के मकान में दस फरवरी की रात दूध गर्म करते समय सिलेंडर में आग लग गई थी। आग से मकान में रखी 52 हजार की रकम समेत दो लाख का सामान राख हो गया और सिलेंडर फटने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया था। पीड़ित ने नुकसान को लेकर एसडीएम समेत आला अधिकारियों से मुआवजे की मांग की थी। मांग पूरी न होने पर 12 फरवरी से परिवार के साथ धरना शुरू कर दिया था और ग्रामीण भी उसके समर्थन में धरने पर बैठे थे। लेकिन तीन दिन बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों ने पीड़ित परिवार की सुध नहीं ली। इस पर पीड़ित मुनेन्द्र ने शुक्रवार दोपहर खून से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा और अपनी व्यथा बताई। मुनेन्द्र से सीएम से हुए नुकसान के लिए गैस कंपनी को जिम्मेदार ठहराते हुए मुआवजे की मांग की है। एसडीएम डा.वेदप्रकाश मिश्रा ने बताया कि धरने के संबंध में कोई जानकारी नहीं है। लेखपाल को भेज जानकारी कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी