वकीलों ने पत्रावलियों को बढ़ाने की मांग को लेकर छठे दिन की हड़ताल

बुलंदशहर, जेएनएन। स्थानीय अदालतों में काम काज बढ़ाने की मांग को लेकर वकीलों की हड़ताल छठे दिन भी जार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 11:49 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 11:49 PM (IST)
वकीलों ने पत्रावलियों को बढ़ाने की मांग को लेकर छठे दिन की हड़ताल
वकीलों ने पत्रावलियों को बढ़ाने की मांग को लेकर छठे दिन की हड़ताल

बुलंदशहर, जेएनएन। स्थानीय अदालतों में काम काज बढ़ाने की मांग को लेकर वकीलों की हड़ताल छठे दिन भी जारी रही। अनूपशहर न्यायालय से पांच हजार पत्रावलियों को डिबाई में नवसृजित न्यायालय में स्थानांतरित करने का विरोध तथा थाना जहांगीराबाद के सिविल केस मंगाने की मांग को लेकर वकील धरने पर बैठे रहे अदालतों मे कोई काम काज नहीं किया गया।

बार अध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि अनूपशहर के वकीलों व वादकारियों के हित को दर किनार करके नवसृजित ग्राम न्यायालय डिबाई में लगभग पांच हजार पत्रावलियों को अनूपशहर बार को बिना किसी सूचना के स्थानांतरित कर दिया गया है। जिसके चलते वादकारियों व वकीलों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नए वाद का मामला डिबाई की अदालतों में प्रारम्भ किया जाए लेकिन जिन पत्रावलियों का पहले से ही मामला अनूपशहर में विचाराधीन है, उन्हें यहां ही चलाया जाए। अनूपशहर की अदालतों का काम काज बढ़ाने के लिए जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के सिविल केस की पत्रावलियां अनूपशहर भेजी जाए। इन्हीं मांग को लेकर हड़ताल जारी है। बैठक में बार अध्यक्ष राकेश वर्मा, सचिव जयप्रकाश शर्मा, बद्री सिंह वर्मा, सत्यनारायण शर्मा, सुरेंद्र कुमार भारतीय, जावेद अख्तर, विनोद कुमार शर्मा, गुलवीर सिंह, मुनेश कुमार, सतीश पाल सिंह, अवधेश शर्मा आदि वकील मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी