क्षत्रियों ने किया देश सेवा के साथ एकजुटता का आह्वान

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा विजय दशमी के उपलक्ष में क्षत्रिय परिवार मिलन समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने पूर्वजों के बताए मार्ग पर चलने का आहवान किया। देशहित में अपने बच्चों को संस्कारवान बनाने के साथ शिक्षा के प्रति सजग रहने का आह्वान किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 10:34 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:02 AM (IST)
क्षत्रियों ने किया देश सेवा के साथ एकजुटता का आह्वान
क्षत्रियों ने किया देश सेवा के साथ एकजुटता का आह्वान

बुलंदशहर, जेएनएन। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा विजय दशमी के उपलक्ष में क्षत्रिय परिवार मिलन समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने पूर्वजों के बताए मार्ग पर चलने का आहवान किया। देशहित में अपने बच्चों को संस्कारवान बनाने के साथ शिक्षा के प्रति सजग रहने का आह्वान किया।

शुक्रवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा सौभाग्य वाटिका में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ श्रीराम दरबार के सम्मुख दीप जलाकर किया गया । जिसमें क्षेत्र के सभी गांवों से आये क्षत्रिय समाज के लोगों ने भगवान श्रीराम, महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चौहान आदि महापुरूषों के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनकी गाथा का गुणगान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ठा.सुनील सिंह विशिष्ट अतिथि देश के जाने माने वकील योगेन्द्र प्रताप सिंह, एड. सूर्यप्रताप सिंह ने कहा कि देश क खातिर अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले महाराणा प्रताप के जीवन से सीख लेकर समाज को सही दिशा दिखाने के लिए अपने बच्चों को संस्कार देने के साथ शिक्षा के प्रति सजग करने का आहवान किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख पति प्रदीप राघव, ज्ञानेन्द्र सिंह राघव, सतेन्द्र सिंह चौहान, अभय प्रताप सिंह, अरबेश सिंह राघव, प्रदीप राघव, भूपेन्द्र रावल, अभिजीत चौहान, भगवान सिंह चौहान, सतीश खनौदा, सूर्यप्रकाश पंवार, अमित राघव, नेत्रपाल सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता रामपाल सिंह राघव तथा संचालन राजकुमार सिंह राघव ने किया।

chat bot
आपका साथी