समस्याओं से बचना है तो करें भक्ति में निवेश युवराज नंदन

जेएनएन बुलंदशहर नगर में गुरु पूर्णिमा के विशेष पर्व पर विनोद यादव के हाथ में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा आयोजित की जा रही है। श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन नगर में सैंकड़ों महिलाओं ने धूमधाम से कलश यात्रा निकाली। भागवत कथा सुनने के लिए सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 10:29 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 10:29 PM (IST)
समस्याओं से बचना है तो करें भक्ति में निवेश                               युवराज नंदन
समस्याओं से बचना है तो करें भक्ति में निवेश युवराज नंदन

जेएनएन, बुलंदशहर: नगर में गुरु पूर्णिमा के विशेष पर्व पर विनोद यादव के हाथ में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा आयोजित की जा रही है। श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन नगर में सैंकड़ों महिलाओं ने धूमधाम से कलश यात्रा निकाली। भागवत कथा सुनने के लिए सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

सोमवार को श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कथावाचक व्यास आचार्य पंडित युवराज नंदन महाराज ने कहा कि मनुष्य से गलती हो जाना बड़ी बात नहीं। लेकिन ऐसा होने पर समय रहते सुधार और पश्चाताप जरूरी है। ऐसा नहीं हुआ तो गलती पाप की श्रेणी में आ जाती है।उधर नंदन महाराज ने पांडवों के जीवन में होने वाली श्रीकृष्ण की कृपा को बड़े ही सुंदर ढंग से दर्शाया। कहा कि परीक्षित कलियुग के प्रभाव के कारण ऋषि से श्रापित हो जाते हैं। उसी के पश्चाताप में वह शुकदेव महाराज के पास जाते हैं। क्योंकि भक्ति एक ऐसा उत्तम निवेश है, जो जीवन में परेशानियों का उत्तम समाधान देती है। साथ ही जीवन के बाद मोक्ष भी सुनिश्चित करती है। कथा व्यास ने कहा कि द्वापर युग में धर्मराज युधिष्ठिर ने सूर्यदेव की उपासना कर अक्षयपात्र की प्राप्ति किया। हमारे पूर्वजों ने सदैव पृथ्वी का पूजन व रक्षण किया। इसके बदले प्रकृति ने मानव का रक्षण किया। भागवत के श्रोता के अंदर जिज्ञासा और श्रद्धा होनी चाहिए। परमात्मा दिखाई नहीं देता है वह हर किसी में बसता है। इस दौरान विनोद यादव , सुनील यादव, सतीश यादव , मनु यादव , ईशान यादव, त्रिलोक चंद अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, विनोद ओझा , रिकू राणा, प्रताप राणा, पवन गुरु, युग राणा, शिवम धान व्यापारी समेत सेकड़ो की संख्या में भगतगण मौजूद रहें। ़फोटो : जहांगीराबाद में भागवत कथा सुनाते कथावाचक व्यास पंडित युवराज नंदन महाराज। ़फोटो : जहांगीराबाद में भागवत कथा के शुभारंभ के दौरान पंडित युवराज नंदन महाराज के नेतृत्व में कलश यात्रा निकालते श्रद्धालु।

---------

नागेन्द्र सिंह रावल

chat bot
आपका साथी