कोरोना के तीन और पॉजिटिव केस

टूटने के बजाए कोरोना की चेन लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को जिले में कोरोना के तीन और नये पॉजिटिव केस मिले हैं। इसमें दो केस सिकन्दराबाद और तीसरा केस डिबाई क्षेत्र के गांव सतोहा में मिला है। जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 105 हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 11:17 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 06:04 AM (IST)
कोरोना के तीन और पॉजिटिव केस
कोरोना के तीन और पॉजिटिव केस

बुलंदशहर, जेएनएन। टूटने के बजाए कोरोना की चेन लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को जिले में कोरोना के तीन और नये पॉजिटिव केस मिले हैं। इसमें दो केस सिकन्दराबाद और तीसरा केस डिबाई क्षेत्र के गांव सतोहा में मिला है। जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 105 हो गई है। इसमें 70 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं। अब तक कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है। वह भी वृद्ध और पहले से बीमार थे। लगातार बढ़ती कोरोना पॉजिटिव की संख्या से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अफसर खासे परेशान हैं। डीएम रविद्र कुमार लगातार हॉट स्पाट का निरीक्षण कर अफसरों के साथ बैठक कर रहे हैं। महिला को मालिक से मिला संक्रमण

संवाद सहयोगी, सिकंदराबाद:

नगर के मोहल्ला कायस्थबाड़ा निवासी 71 वर्षीय रिटायर्ड बैंक कर्मी की पिछले सप्ताह कोरोना के चलते मौत हो गई थी। मृतक बुजुर्ग के परिजनों को प्रशासन ने क्वारंटाइन कराया था। इनमें उनके घर की नौकरानी भी शामिल थी। रविवार को ब्लड सैंपल रिपोर्ट आने के बाद नौकरानी को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद महिला को अस्पताल में शिफ्ट करा दिया है। महिला के कोरोना संक्रमित होने के बाद रामबाड़ा और कायस्थबाड़ा दोनों मोहल्ले सील कर सैनिटाइज कराया जा रहा है। एसडीएम रविशंकर सिंह ने बताया कि अभी रिटायर्ड बैंक कर्मी के संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट मिली हैं। कायस्थबाड़ा के बाद रामबाड़ा मोहल्ले को सील कर सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है। कोरोना पाजिटिव महिला को मेरठ उपचार के लिए भेजा गया है। प्रशासन ने खत्रीबाड़ा देवी मंदिर गली को सील कर दिया। महिला के परिजन समेत संपर्क में आए 16 लोगों को कोरोना संबंधी जांच को रिपोर्ट भेजकर प्रशासन ने उन्हें राजकीय अस्पताल अस्पताल में क्वारंटाइन किया है। रविवार को मोहल्ले में स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर थर्मल स्कैनिग कराने में जुटी है। इसके अलावा सराय घासी मोहल्ले का युवक भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। संक्रमित युवक नोएडा में ओप्पो कंपनी में काम करने के लिए गया था। वहीं जांच हुई और वह घर चला आया। रविवार को उसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आई। सतोहा का ग्रामीण भी कोरोना पॉजिटिव

संवाद सूत्र, डिबाई

क्षेत्र के गांव सतोहा निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति अपने 17 वर्षीय बेटे व 45 वर्षीय चचेरे भाई के साथ दिल्ली में राजमिस्त्री का कार्य करता है। बीते 19 मई को व्यक्ति अपने बेटे व चचेरे भाई के साथ गांव आया था। जहां 20 मई को स्केनिग के बाद तीनों को नगर के कुबेर इंटर कालेज में क्वारंटाइन कर दिया। रिपोर्ट पॉजेटिव आने पर तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसडीएम संजय कुमार व तहसीलदार हीरालाल सैनी ने बताया कि पॉजिटिव को गांव चिटटा स्थित जेपी अस्पताल भेजा गया है। इसी के साथ उसके बेटे व चचेरे भाई एवं उसके परिवार के चार अन्य सदस्यों को नगर के टाउन स्कूल में स्थित दानपुर ब्लाक के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यायल में क्वारंटाइन किया गया है। पॉजिटिव व्यक्ति के साथ कुबेर इंटर कालेज में रूके दो परिवारों के 11 सदस्यों को नगर के टाउन स्कूल स्थित डिबाई ब्लाक के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया है। गांव को हॉट स्पाट घोषित कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी