खाद्य विभाग की छापेमारी से अफरातफरी, भरे सैंपल

खाद्य विभाग की टीम ने तरीनान में छापेमारी करते हुए मिठाई के सैंपल लिए। इससे दुकान संचालकों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। कई दुकानदार अपनी दुकानों को बंद करके भाग निकले।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 05:12 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 05:12 PM (IST)
खाद्य विभाग की छापेमारी से अफरातफरी, भरे सैंपल
खाद्य विभाग की छापेमारी से अफरातफरी, भरे सैंपल

बुलंदशहर, जेएनएन। खाद्य विभाग की टीम ने तरीनान में छापेमारी करते हुए मिठाई के सैंपल लिए। इससे दुकान संचालकों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। कई दुकानदार अपनी दुकानों को बंद करके भाग निकले।

खुर्जा के तरीनान मोहल्ले में मिलावट की शिकायत मिलने पर मंगलवार सुबह को फूड इंस्पेक्टर धनंजय सिंह टीम के साथ पहुंच गए। जहां उन्होंने एक डेयरी और मिठाई की दुकान पर छापेमारी की। टीम ने जांच-पड़ताल करते हुए मिठाई और दूध के लिए सैंपल लिए। जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा दिया है। अचानक हुई छापेमारी से मोहल्ला तरीनान में अफरातफरी का माहौल बना रहा। कई दुकानदारों ने कार्रवाई के डर से अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए और उसके बाद इधर-उधर हो गए। इसके चलते टीम केवल दो ही स्थानों पर सैंपल की कार्रवाई करते हुए वापस लौट गई। फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि मिलावट खोरी नहीं होने दी जाएगी और लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी