सुरक्षा बलों ने निकाला मार्च

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक करने के मूड में नहीं है। इसी के चलते रविवार को एसडीएम व सीओ स्याना ने पुलिस व भारी सुरक्षा बलों के साथ कस्बे के अति संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Apr 2019 10:18 PM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2019 10:18 PM (IST)
सुरक्षा बलों ने निकाला मार्च
सुरक्षा बलों ने निकाला मार्च

खानपुर(बुलंदशहर) : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक करने के मूड में नहीं है। इसके चलते रविवार को एसडीएम व सीओ स्याना ने पुलिस व सुरक्षा बलों के साथ कस्बे के अति संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च किया।

थाना प्रभारी आनंद गौतम ने एसडीएम सुभाष सिंह व सीओ मानिकचन्द्र की मौजूदगी में पंजाब पुलिस के जवानों के साथ पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च कस्बा स्थित थाने से शुरू होकर चौहान बस्ती, अम्बेडकर बस्ती, बस स्टैंड, मुख्य बाजार, किला गेट, कसाईबाड़ा, एसएल इंटर कालेज बाईपास होते हुए थाने पर जाकर समाप्त हुआ। एसडीएम सुभाष सिंह ने ग्रामीणों से चुनाव के दौरान असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी देते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील भी की।

chat bot
आपका साथी