तीन सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत

औरंगाबाद और डिबाई में रविवार देर रात से लेकर सोमवार की दोपहर तक हुए तीन सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक किशोरी समेत दो लोग गढ़ मुक्तेश्वर हापुड़ के रहने वाले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 11:11 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:09 AM (IST)
तीन सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत
तीन सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत

बुलंदशहर, जेएनएन। औरंगाबाद और डिबाई में रविवार देर रात से लेकर सोमवार की दोपहर तक हुए तीन सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक किशोरी समेत दो लोग गढ़ मुक्तेश्वर हापुड़ के रहने वाले हैं। जबकि, दो लोग जिले के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया है। एक कैंटर चालक को नामजद करते हुए तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। औरंगाबाद में यह हुआ पहला सड़क हादसा

नरसेना थाना क्षेत्र के गांव कटीरी रूखी निवासी ओमपाल चौहान पुत्र सतवीर सिंह बल्लभगढ़ के एक पेट्रोल पंप पर नौकरी करता है। ओमपाल सिंह सोमवार सुबह वैगनआर कार से 35 वर्षीय पत्नी अंजू, गांव बागड़पुर गढ़ मुक्तेश्वर हापुड़ निवासी बहनोई 25 वर्षीय रिकू, एक वर्षीय इशिका, 22 वर्षीय प्रियंका, 12 वर्षीय लक्ष्मी पुत्री वीर सिंह निवासी खानपुर के साथ बल्लभगढ़ जा रहे थे। बुलंदशहर-गढ़ हाईवे स्थित गांव नंगलाकरन मोड़ पर सामने से आ रहे सीमेंट से भरे कैंटर ने कार को टक्कर मार दी। कैंटर हाईवे किनारे पलट गया। हादसे में कार सवार अंजू पत्नी ओमपाल और लक्ष्मी पुत्री वीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य लोग घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल से मेरठ रेफर कर दिया। एंबुलेंस के न पहुंचने पर लोगों ने हंगामा भी किया। औरंगाबाद थाना प्रभारी रामसेन ने बताया कि मृतका अंजू के ससुर सतवीर चौहान ने कैंटर चालक सौरभ पुत्र लक्ष्मीकांत निवासी खैरिया थाना गवाना अलीगढ़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। औरंगाबाद में यह हुआ दूसरा सड़क हादसा

मंडी चौकी क्षेत्र के गांव सराय खेड़ा निवासी विजयपाल पुत्र खड़क सिंह सोमवार को बाइक से गांव कौड़ा शमशाबाद निवासी अपने साढ़ू मदन सिंह के साथ जहांगीराबाद जा रहे थे। औरंगाबाद-जहांगीराबाद मार्ग स्थित गांव रतनपुर जूनियर हाईस्कूल के समीप ईको कार ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार विजयपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और मदन की टांग टूट गई। कार चालक मौके से फरार हो गया। बाद में पुलिस को पता चला कि नरसेना थाना क्षेत्र के गांव बलरामपुर मढै़या निवासी राजकली पत्नी गजेंद्र का 15 दिन पहले पथरी का आपरेशन हुआ था। गजेंद्र सोमवार को कार से पत्नी राजकली के टांके कटवाने के लिये बुलंदशहर जा रहा था। इसी ईको से हादसा हुआ है। औरंगाबाद इंस्पेक्टर रामसेन सिंह ने बताया कि कार और बाइक को कब्जे में ले लिया गया है। अभी कोई तहरीर नहीं आई है। डिबाई में ऐसे हुई दो युवकों की मौत

कोतवाली क्षेत्र के गांव बदरपुर निवासी 22 वर्षीय रवि उर्फ विनोद कुमार पुत्र लालमन सिंह की राजघाट चौराहे पर टेंट की दुकान है। रविवार की रात आठ बजे रवि गांव के ही साथी राकेश कुमार के साथ बाइक से गांव लौट रहा था। गांव के समीप सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रैक्टर ने वहां मौजूद इसी गांव के रहने वाले युवक 28 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र कल्लू सिंह को भी अपनी चपेट में ले लिया। रवि, राकेश व वीरेंद्र घायल हो गए। स्वजन रवि को अलीगढ़ मेडिकल व वीरेंद्र को उसके स्वजन एक निजी अस्पताल ले गए। देर रात रवि कुमार व वीरेंद्र कुमार की मौत हो गई। घटना के संबंध में अभी कोई भी तहरीर नही दी है।

chat bot
आपका साथी