सिलेंडर में लगी आग, मां-बेटा झुलसे

रामनगर मोहल्ला स्थित एक मकान में रसोई गैस लीकेज के कारण आग लग गई, जिससे मां-बेटा बुरी तरह झुलस गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 11:11 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 11:11 PM (IST)
सिलेंडर में लगी आग, मां-बेटा झुलसे
सिलेंडर में लगी आग, मां-बेटा झुलसे

गुलावठी (बुलंदशहर) : रामनगर मोहल्ला स्थित एक मकान में रसोई गैस लीकेज के कारण आग लग गई, जिससे मां-बेटा बुरी तरह झुलस गए। धमाके से मकान क्षतिग्रस्त हो गया। अफरातफरी मच गई। तहसील टीम ने बुधवार सुबह दुर्घटनास्थल का मुआयना किया।

रामनगर मोहल्ले में आंबेडकर पार्क के सामने रहने वाली अनीता पत्नी स्वर्गीय कालीचरन सैनी ने बताया कि मंगलवार रात करीब 11 बजे वह सो गई थी। उसका दिव्यांग पुत्र पंकज बाजार से आया और कमरे में गैस चूल्हे पर सब्जी गर्म करने लगा। गैस लीक होने के कारण सिलेंडर में आग लग गई। तेज लपट से अनीता व पंकज बुरी तरह झुलस गए। इसी बीच कमरे में धमाका हुआ और दीवार का कुछ हिस्सा गिर गया। धमाका सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। पुलिस भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि हादसे में घायल हुए मां-बेटा बेहद गरीबी में जीवन गुजार रहे हैं। विधवा अनीता मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रही है। लोगों ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलाने की मांग की है। लेखपाल मनोज शर्मा ने बुधवार को सुबह दुर्घटनास्थल का मुआयना कर बताया कि जांच रिपोर्ट तहसीलदार को सौंपी जाएगी। उधर, खुफिया तंत्र धमाके के कारणों का पता लगाने में जुट गया है।

chat bot
आपका साथी