समस्याओं के निदान को लेकर किसानों ने तहसील पर किया प्रदर्शन

मांगों को लेकर किसानों ने तहसील पर प्रदर्शन किया और सीओ खुर्जा को राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन सौंपा। वहीं सुनवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jan 2020 11:36 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2020 06:10 AM (IST)
समस्याओं के निदान को लेकर किसानों ने तहसील पर किया प्रदर्शन
समस्याओं के निदान को लेकर किसानों ने तहसील पर किया प्रदर्शन

बुलंदशहर, जेएनएन। मांगों को लेकर किसानों ने तहसील पर प्रदर्शन किया और सीओ खुर्जा को राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन सौंपा। वहीं सुनवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। खुर्जा तहसील परिसर में सोमवार को क्षेत्र के गांव सारंगपुर, फिरोजपुर, मैना, कलंदरगढ़ी, भादवा, नौरंगा आदि कई गांवों के किसान भाकियू के बैनर तले एकत्र होकर पहुंच गए। जहां किसानों ने कहा कि देश के किसानों की हालत बेहद खराब होती जा रही है। जबकि सरकार चुनाव के समय भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करने का वायदा किया था, लेकिन चुनाव जीतने के बाद भी सरकार ने अपने फायदे को पूरा नहीं किया है। भाकियू युवा के मेरठ मंडल अध्यक्ष चौधरी अरब सिंह एडवोकेट ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से प्रदेश में गन्ने का समर्थन मूल्य नहीं बढ़ाया गया है। जिस कारण क्षेत्र में गन्ना की फसल करने वाले किसानों की संख्या में भी कमी आई है। इसके अलावा मांग के बाद भी अभी तक किसान आयोग का गठन नहीं किया गया है। वहीं किसान कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है और कर्जमाफी के नाम पर भी सरकार ने खानापूर्ति की। इसके अलावा किसानों ने कहा कि अगर गन्ने का भुगतान लेट होता है, तो उस देरी में किसानों को ब्याज देना चाहिए। जिसको लेकर उन्होंने तहसील पर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन सीओ खुर्जा गोपाल सिंह को सौंपा। इसमें चौधरी कल्याण सिंह, राकेश चौधरी, रविकरन सिंह, शीलू प्रधान, मास्टर राजेंद्र सिंह, तेजवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, जसवंत सिंह, रामदास सिंह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी