पर्यावरण दिवस पर नैथला हसनपुर में नए तालाब की खोदाई शुरू

पर्यावरण दिवस के मौके पर डीएम ने एक नए तालाब की खोदाई का उद्घाटन पूजन कर किया। खोदाई के बाद तालाब के चारों और पौधरोपण भी किया जाएगा। शुक्रवार को नगर ब्लॉक क्षेत्र के गांव नैथला हसनपुर में जिलाधिकारी रविद्र कुमार ने पूजा कर नए तालाब निर्माण के कार्य का फावड़ा चलाकर श्रीगणेश किया। परियोजना निदेशक सर्वेश चंद्र ने बताया कि तालाब की लंबाई 45 मीटर और चौड़ाई 40 मीटर होगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 10:55 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:10 AM (IST)
पर्यावरण दिवस पर नैथला हसनपुर में नए तालाब की खोदाई शुरू
पर्यावरण दिवस पर नैथला हसनपुर में नए तालाब की खोदाई शुरू

बुलंदशहर, जेएनएन। पर्यावरण दिवस के मौके पर डीएम ने एक नए तालाब की खोदाई का उद्घाटन पूजन कर किया। खोदाई के बाद तालाब के चारों और पौधरोपण भी किया जाएगा। शुक्रवार को नगर ब्लॉक क्षेत्र के गांव नैथला हसनपुर में जिलाधिकारी रविद्र कुमार ने पूजा कर नए तालाब निर्माण के कार्य का फावड़ा चलाकर श्रीगणेश किया। परियोजना निदेशक सर्वेश चंद्र ने बताया कि तालाब की लंबाई 45 मीटर और चौड़ाई 40 मीटर होगी। तालाब के चारों और बाउंड्रीवॉल बनाई जाएगी और पौधरोपण भी होगा। उन्होंने बताया कि 39 मनरेगा मजदूरों से खुदाई कार्य कराया जा रहा है। जिससे इन मजदूरों को भी रोजगार मिलेगा। ग्राम प्रधान कविता शर्मा ने बताया इस तालाब से गांव का वाटर लेवल रिचार्ज करने में सहायता मिलेगी।

chat bot
आपका साथी