कोहरे में जरा सी लापरवाही ¨जदगी पर पड़ सकती है भारी

नवंबर माह शुरू होते ही जिले में ठंड की दस्तक हो चुकी है। मौसम के बदलाव के साथ ही रात में कोहरा किसी भी दिन अपना कहर बरपा सकता है। कोहरे में होने वाले हादसों से बचने के लिए वाहन चालकों को सावधानी बरतना जरूरी है। वाहनों को सुरक्षित चलाकर जान-माल के नुकसान से बचा जा सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 09:48 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 09:48 PM (IST)
कोहरे में जरा सी लापरवाही ¨जदगी पर पड़ सकती है भारी
कोहरे में जरा सी लापरवाही ¨जदगी पर पड़ सकती है भारी

बुलंदशहर: नवंबर माह शुरू होते ही जिले में ठंड की दस्तक हो चुकी है। मौसम के बदलाव के साथ ही रात में कोहरा किसी भी दिन अपना कहर बरपा सकता है। कोहरे में होने वाले हादसों से बचने के लिए वाहन चालकों को सावधानी बरतना जरूरी है। वाहनों को सुरक्षित चलाकर जान-माल के नुकसान से बचा जा सकता है।

घना कोहरा छाने से वाहनों का सड़क से चलाना मुश्किल हो जाता है और जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो जाती है। हर साल धुंध व कोहरे में होने वाले हादसों में अनेक जान चली जाती हैं। कोहरे के कहर से बचने के लिए सुरक्षित वाहन के साथ अन्य उपाय करने जरूरी है। इससे जहां सड़क हादसों में कमी आएगी साथ ही लोगों की ¨जदगी भी सुरक्षित रहेगी। लो बीम पर रखें हेडलाइट

धुंध व कोहरे के दौरान वाहनों की हेडलाइट हमेशा लो बीम पर रखें। इससे कोहरे में आगे देखने में आसानी होगी और सामने से आने वाले वाहन के चालक को भी वाहन की स्थिति की जानकारी हो जाएगी। इसके साथ ही घना कोहरा होने पर सड़क के बाएं किनारे को देखकर वाहनों को चलाएं। इसके अलावा वाहन चलाते समय पीली लाइट का फालो करें। कोहरे में पीली लाइट आसानी से दिखाई दे जाती है। दूरी का रखें खास ध्यान, हॉर्न का करें इस्तेमाल

कोहरे के दौरान अक्सर सड़कें गीली होने के कारण रपटीली बन जाती है। इस कारण अचानक ब्रेक लगाने से फिसलने का खतरा बढ़ जाता है। इस स्थिति से बचने के लिए जरूरी है कि वाहनों से दूरी बनाकर चला जाए। साथ ही हॉर्न का इस्तेमाल करना चाहिए। इंडिकेटर व फॉग लैंप की ले मदद

कोहरे में वाहन को मोड़ने से पहले से ही इंडिकेटर देना जरूरी होता है। मोड़ आने पर अचानक इंडिकेटर देने पर पीछे या आगे से आने वाले वाहन से टक्कर होने की आशंका बढ़ जाती है। इसलिए पहले से ही इंडिकेटर देकर सावधानी के साथ वाहन को मोड़े। इसके अलावा घने कोहरे में हेडलाइट के फॉग लैंप जलाना न भूले। कुछ लोग धुंध में केवल फॉग लैंप जलाकर वाहन चलाते है, जो गलत है। ऐसा करने से दूर से आने वाले वाहन चालक को फॉग लैंप दिखाई नहीं देती। हादसों को रोकने के लिए वाहनों में अब आगे की तरफ डे टाइम र¨नग लाइट (डीआरएल) लगी होती है। यह इंजन स्टार्ट होने पर जलती है और इंजन बंद होने पर ही बंद होती है। स्पीड पर कंट्रोल रखना जरूरी

कोहरे में तेज गति से वाहन चलाना किसी खतरे से खाली नहीं होता। इस कारण कोहरे के दौरान वाहनों की गति को नियंत्रित रखें और वाहनों को धीमी गति से चलाए। इससे खुद के साथ दूसरे भी सुरक्षित रहेंगे। ऐसे मौसम में वाहन को ओवरटेक करने से भी बचना चाहिए। सड़कों पर दुर्घटना संभावित क्षेत्र में लगे रेडियम स्टीकर लगे होने चाहिए। इससे कोहरे में दूर से दिखाई देने पर हादसे को रोकने में मदद मिलती है।

-----

बाजार में उपलब्ध पा‌र्ट्स के दाम

फॉग लाइट - 1350 से 1500 तक

डे टाइम र¨नग लाइट्स- 150 से 250 तक

कार का हॉर्न - 500 से 700 तक

फॉग लैंप- 100 से 600 तक

बाइक इंडिकेटर- 35 से 90 तक

बाइक हॉर्न - 150 से 550 तक

बीम लाइट 180 से 600 तक

----

इनका कहना है-

कोहरे के दौरान चालकों को वाहन सावधानी से चलाने चाहिए। हादसों को रोकने के लिए सभी जरूरी उपाय करने चाहिए ताकि जान-माल दोनों सुरक्षित रहें।

- मोहम्मद कय्युम, एआरटीओ।

chat bot
आपका साथी