डरे नहीं, लॉकडाउन का पालन करें.. हम ही जीतेंगे

जिस तरह जिले के लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। बिना डरे इसी तरह 14 अप्रैल तक पालन करते रहे। एक दिन वह आएगा कि कोरोना हारेगा और हमारी जीत होगी। कोरोना के हारने के बाद फिर से सबकुछ उसी तरह से चलेगा जैसा पहले चल रहा था। सभी के व्यापार भी चलेंगे और नौकरी भी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2020 10:28 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 10:28 PM (IST)
डरे नहीं, लॉकडाउन का पालन करें.. हम ही जीतेंगे
डरे नहीं, लॉकडाउन का पालन करें.. हम ही जीतेंगे

बुलंदशहर, जेएनएन। जिस तरह जिले के लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। बिना डरे इसी तरह 14 अप्रैल तक पालन करते रहे। एक दिन वह आएगा कि कोरोना हारेगा और हमारी जीत होगी। कोरोना के हारने के बाद फिर से सबकुछ उसी तरह से चलेगा, जैसा पहले चल रहा था। सभी के व्यापार भी चलेंगे और नौकरी भी। बच्चे पढ़ने भी जाएंगे और सिनेमा हॉल व मॉल भी खुलेंगे। डीएम रविद्र कुमार और एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि जिस तरह से जनता अफसरों का साथ दे रही है। वैसे ही देती रहे। सुरक्षा और अन्य संशाधनों में वह कमी नहीं आने देंगे। बुधवार को भी लोगों ने शहर में क‌र्फ्यू लगाकर रखा। सभी बाजार, चौराहे, सड़कें, हाईवे सूने पड़े रहे। वहीं, सुरक्षा में पुलिस तो अन्य संशाधनों के लिए प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद रहे। इस तरह रहा बुधवार का दिन

पूरा शहर बंद रहा। केवल दूध, फल, सब्जी, परचून दुकानदार आदि दुकानें खुली रही। यह दुकानें भी एक बाजार में मात्र चार ही खुली मिली। यहां पर भी बड़े ध्यान से सामान दिया जा रहा है। भीड़ नहीं लगने दी जा रही है। शहर का काला आम चौराहा, भूड़ चौराहा, शिकारपुर बाईपास, अंसारी रोड चौराहा, कलक्ट्रेट चौराहा आदि स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहा और लॉकडाउन का पालन कराता रहा। सुबह के समय बाजारों में खुली दुकानों से लोग सामान खरीदते हुए नजर आए, लेकिन दोपहर के बाद सड़कें और बाजार सूने हो गए। हालांकि मेडिकल स्टोरों पर लोग सुबह से शाम तक आते रहे। लॉकडाउन में विशाल मेगा मार्ट में बिक रहे कपड़े

शहर कोतवाली क्षेत्र के शिकारपुर रोड पर स्थित विशाल मेघा मार्ट बुधवार की सुबह खोल दिया गया। यह किसके आदेश पर खुला है। यह कोई भी बताने के लिए तैयार नहीं है। भले ही विशाल मेघा मार्ट खुला हो, लेकिन यहां पर ग्राहक नहीं आ रहे हैं। केवल उनका स्टाफ ही मेघा मार्ट के अंदर मौजूद है। हालांकि यहां के स्टाफ का कहना है कि वह खूब एहतियात बरत रहे हैं। इस ओर भी अधिकारी दें ध्यान

शहर के दो स्थानों पर काशीराम कालोनी है। एक शिकारपुर बाइपास पर स्थित है। दूसरी स्याना अड्डे पर है। यहां के लोगों के सामने खाने पीने की परेशानी आ रही है। यहां पर न तो समाजसेवी ध्यान दे रहे हैं और न ही प्रशासन के अधिकारी। यहां रहने वाले खुर्शीद, रिकी, दीपू आदि का कहना है कि सभी का काम बंद है। इसलिए राशन की परेशानी हो रही है। शाम तक अधिकारी लेते रहे अपडेट

जिलाधिकारी रविद्र कुमार और एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि वैसे तो वह खुद पूरे जिले में खुद ही देख रहे हैं, लेकिन कुछ स्थानों पर वह नहीं जा पाते हैं। इन स्थानों का दोनों अधिकारी अपडेट लेते रहे। दोनों अधिकारियों का कहना है कि जिले के लोग अधिकारियों का खूब साथ दे रहे हैं। उनका कहना है कि सुरक्षा और अन्य संसाधनों में वह किसी को भी कमी नहीं आने देंगे। इंफो न्यूमेरिक

2264 - वाहन जिले में लोगों की कर रहे सेवा।

103 - एंबुलेंस सरकारी सड़कों पर दौड़ रही।

160 - निजी अस्पतालों की एंबुलेंस जिले में दौड़ रही।

10 - गाड़ियां नगर पालिका की जिले को कर रही सैनिटाइज।

chat bot
आपका साथी