डीएम का आदेश ताक पर, खुले प्राइवेट स्कूल

शीतलहर के प्रकोप के चलते डीएम ने दो दिन तक स्कूल कालेज बंद रखने के आदेश दिए थे लेकिन गुलावठी नगर में डीएम के आदेशों को प्राइवेट स्कूल संचालक ठेंगा दिखाते हुए नजर आए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Dec 2019 11:09 PM (IST) Updated:Thu, 19 Dec 2019 11:09 PM (IST)
डीएम का आदेश ताक पर, खुले प्राइवेट स्कूल
डीएम का आदेश ताक पर, खुले प्राइवेट स्कूल

बुलंदशहर, जेएनएन: शीतलहर के प्रकोप के चलते डीएम ने दो दिन तक स्कूल कालेज बंद रखने के आदेश दिए थे लेकिन गुलावठी नगर में डीएम के आदेशों को प्राइवेट स्कूल संचालक ठेंगा दिखाते हुए नजर आए। अवकाश के बाद भी नगर के कुछ प्राइवेट स्कूल खुले रहे। बच्चे ठंड में ठिठुरते हुए विद्यालय पहुंचे।

प्राइवेट स्कूल संचालकों की मनमानी के चलते बच्चे सुबह ठंड में ठिठुरते हुए विद्यालय गए। कई अभिभावकों ने स्कूल संचालकों को डीएम के आदेश का भी हवाला दिया लेकिन उन्होंने विद्यालय में अवकाश नहीं किया। विद्यालय अपने समय पर ही खुले, हालांकि बच्चों की छुट्टी निर्धारित समय से पहले कर दी गई। अभिभावकों का कहना है कि प्राइवेट स्कूल संचालक पूरी तरह से मनमानी कर डीएम के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे है। शिक्षा विभाग के अधिकारी भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है। उन्होंने जिला प्रशासन से ऐसे स्कूल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी