नुमाइश मैदान का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

नुमाइश का शुभारंभ छह मार्च को होगा ऐसे में मंगलवार को खुद डीएम और एसएसपी तमाम संबंधित अधिकारियों के साथ तैयारियों की जांच के लिए पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Mar 2020 11:19 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2020 11:19 PM (IST)
नुमाइश मैदान का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
नुमाइश मैदान का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

बुलंदशहर, जेएनएन। नुमाइश का शुभारंभ छह मार्च को होगा, ऐसे में मंगलवार को खुद डीएम और एसएसपी तमाम संबंधित अधिकारियों के साथ तैयारियों की जांच के लिए पहुंचे। यहां डीएम ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए तैयार किए जा रहे मंच का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा एवं व्यवस्था के दृष्टिगत बैरिकेडिंग कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा तमाम अधूरी तैयारियों को शीघ्र पूर करने के लिए कहा।

निरीक्षण के दौरान डीएम रविद्र कुमार ने कहा कि पंडाल में होने वाले कार्यक्रम के लिए इस प्रकार से बैठने की व्यवस्था की जाए, जिससे कोई अव्यवस्था उत्पन्न न हो। उन्होंने आम लोगों के लिए कार्यक्रम के दौरान एलईडी लगाये जाने के निर्देश दिए। नुमाइश का निरीक्षण करते हुए साफ सफाई कराए जाने के निर्देश ईओ को दिए। इसके साथ ही नुमाइश में लगाए जा रहे झूलों की ग्राउंडिग चेक करने के लिए पीडब्ल्यूडी और विद्युत की सुचारू व्यवस्था एवं नंगे तारों को सही कराए जाने के लिए विद्युत विभाग को निरीक्षण करते हुए व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नुमाइश में खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता के लिए विशेष ध्यान रखने के निर्देश सम्बंधित को दिए। इस दौरान एसएसपी संतोष कुमार सिंह, सीडीओ सुधीर कुमार रुंगटा, एडीएम प्रशासन रवीन्द्र कुमार, एडीएम न्यायिक उमेश चन्द उपाध्याय, एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट अभय कुमार मिश्र, सीओ सिटी राघवेंद्र कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी