जिला होमगार्ड कमांडेंट रहे मुकेश पर भ्रष्‍टाचार का मुकदमा, वीडियो हुई थी वायरल Bulandshahar News

करीब दो माह पूर्व जिला होमगार्ड कमांडेंट मुकेश शर्मा को भ्रष्टाचार के आरोप में ही बुलंदशहर से हटाकर लखनऊ होमगार्ड डीजी कार्यालय में अटैच कर दिया गया था।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 20 Jan 2020 02:37 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jan 2020 02:37 PM (IST)
जिला होमगार्ड कमांडेंट रहे मुकेश पर भ्रष्‍टाचार का मुकदमा, वीडियो हुई थी वायरल Bulandshahar News
जिला होमगार्ड कमांडेंट रहे मुकेश पर भ्रष्‍टाचार का मुकदमा, वीडियो हुई थी वायरल Bulandshahar News

बुलंदशहर, जेएनएन। बुलंदशहर में जिला होमगार्ड कमांडेंट रहे मुकेश शर्मा के खिलाफ जांच होने के बाद अब शहर कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकेश शर्मा की करीब दो महीने पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी। जिसमें वह रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहे थे। इस वीडियो की जांच पूरी होने के बाद होमगार्ड के लखनऊ हेड क्वार्टर से आए एक पत्र के अनुसार मुकदमा दर्ज किया गया है।

2000 रुपये की ली थी रिश्‍वत

करीब दो माह पूर्व जिला होमगार्ड कमांडेंट मुकेश शर्मा को भ्रष्टाचार के आरोप में ही बुलंदशहर से हटाकर लखनऊ होमगार्ड डीजी कार्यालय में अटैच कर दिया गया था। जबकि बुलंदशहर में हापुड़ के जिला होमगार्ड कमांडेंट को अतिरिक्त चार्ज दिया गया था। मुकेश शर्मा की जो वीडियो वायरल हुई थी उसमें वह दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहे थे। इसके बाद होमगार्ड ड्यूटी घोटाले में भी मुकेश शर्मा का नाम सामने आया था। हालांकि इस मामले में मुकेश कुमार के खिलाफ अभी तक भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। होमगार्ड ड्यूटी घोटाले की जांच वर्तमान में सीओ सिटी राघवेंद्र की एसआईटी कर रही है। इस मामले में प्लाटून कमांडर और कंपनी कमांडर के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। हालांकि प्लाटून कमांडर और कंपनी कमांडर के मुकदमे में नाम अभी तक भी नहीं खोले गए हैं। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि की है। 

chat bot
आपका साथी