प्रभारी मंत्री ने लाभार्थियों को दिए प्रमाण पत्र

बुलंदशहर: प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव ने नगर एक होटल में विभिन्न शासकीय योजनाओं के पात्र लाभार्थियों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jun 2018 10:41 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 10:41 PM (IST)
प्रभारी मंत्री ने लाभार्थियों को दिए प्रमाण पत्र
प्रभारी मंत्री ने लाभार्थियों को दिए प्रमाण पत्र

बुलंदशहर: प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव ने नगर एक होटल में विभिन्न शासकीय योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए। उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश की सरकार शोषितों, दलितों, वंचितों, आदिवासियों एवं वनवासियों के लिए विशेष रूप से कार्य कर रही है। गरीब के घर उजाला हो, उसके घर चूल्हा जले एवं गरीब का बालक विद्यालय जाए, उसके लिए नि:शुल्क चिकित्सा की व्यवस्था हो। प्रदेश शासन द्वारा इस दिशा में विशेष प्रयास एवं कार्य किए जा रहे है।

प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं के अलावा स्वच्छता के लिए भी विशेष कार्यक्रम आयोजित कर रही है। जनता का उत्पीड़न तथा भ्रष्टाचार रोकने के अलावा कानून एवं व्यवस्था की स्थिति में सुधार लाने की दिशा में भी प्रदेश शासन ने बहुत से प्रयास किए हैं। मंत्री ने प्रधानमंत्री शहरी एवं ग्रामीण आवास योजना, दिव्यांग पेंशन, बर्मी कम्पोस्ट, उज्ज्वला योजना, कौशल विकास मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन, शिशु एवं मातृत्व हित लाभ योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत आच्छादित विभिन्न लाभार्थियों को प्रमाण पत्र किए।

chat bot
आपका साथी